हनीमून के दौरान Jennifer Lopez के गले लगकर रोते दिखे Ben Affleck, तस्वीरें वायरल
Ben Affleck and Jennifer Lopez: बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने इसी महीने एक दूसरे से शादी की है. शादी के बाद दोनों आजकल पेरिस में रोमांटिक हॉलीडे का मजा ले रहे हैं.
![हनीमून के दौरान Jennifer Lopez के गले लगकर रोते दिखे Ben Affleck, तस्वीरें वायरल Hollywood actor Ben Affleck started crying in front of his own wife Jennifer Lopez on Honeymoon हनीमून के दौरान Jennifer Lopez के गले लगकर रोते दिखे Ben Affleck, तस्वीरें वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/c30ccd06727808b9b584fcf6db3d6ffc1658836234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Affleck Jennifer Lopez Pics: हॉलीवुड की मशहूर स्टार जोड़ी बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज आजकल पेरिस (Paris) में रोमांटिक छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. अपने इस हॉलिडे पर अभिनेता बेन एफ्लेक को उनकी इस यात्रा के दौरान भावुक होते भी देखा गया है. उन्हें देखा गया कि वो अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) के सिर पर हाथ फेरते ही फूट-फूट कर रोने लगे. मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार ये जोड़ी अपने 53वें जन्मदिन के अवसर पर रेस्टोरेंट ला जिराफे में रात के खाने के लिए रुकी थी. इस जोड़ी को एफिल टॉवर (Eiffel Tower) का दृश्य देखना बहुत पसंद है.
ये खूबसूरत जोड़ी फुलझड़ियों से सजे केक से आश्चर्यचकित होने से पहले एक शानदार खाने का मजा लेते हुए एक दूसरे को गले लगाकर काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए. इन सबके बीच इस बात का पता नहीं चल सका कि आखिर एक दम से बेन एफ्लेक क्यों रोने लगे. उनके रोने के बाद उनकी पत्नी जेनिफर लोपेज उनके गाल पर हाथ रखकर उन्हें दिलासा देती हुईं नजर आईं.
गौरतलब है कि ये जोड़ी इसी महीने की शुरुआत में लास वेगास में एक दूसरे के हमसफर बन गए थे. इसी के बाद ये कपल फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने के बाद एक दूसरे के साथ है. इस शानदार कपल को अपने बच्चों के साथ अल्फ्रेस्को डिनर का आनंद लेते हुए भी देखा गया, लेकिन अभी तक अभिनेता के रोने की बात का पता नहीं चल सका है.
Game Of Thrones और अकुआमैन स्टार Jason Momoa सड़क हादसे में बाल बाल बचे, वीडियो आया सामने
James Caan Death Reason: 'गॉडफादर' फेम अभिनेता जेम्स कान की मौत कैसे हुई? 19 दिन बाद हुआ ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)