Chris Hemsworth Alzheimer's Disease Revelation: हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर आनुवांशिक रूप से अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी को लेकर उन्होंने डॉक्सर्स से कंसल्ट भी किया है जिसमें उन्हें पता चला है कि उनकी इस बीमारी के बढ़ने के ज्यादा आसार हैं. क्रिस ने बताया कि उनमें पहले से ही अल्जाइमर की बीमारी के लक्षण हैं, जो जेनेटिकली है.


क्रिस हेम्सवर्थ गंभीर बीमारी से पीड़ित


इस बीमारी की जानकारी मिलते ही एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ काफी घबरा गए हैं और अब वो अपनी सेहत पर ज्यादा से ज्यादा धयान देना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने काम से ब्रेक लेने का भी फैसला किया है. वैनिटी फेयर से बात करते हुए, उन्होंने कहा, 'मेरा कन्सर्न बस इतना है कि मैं इसे तोड़-मरोड़कर पेश करना नहीं चाहता और इसे ओवर ड्रामाटाइज नहीं करना चाहता. मैं अपने काम को पूरी तरह से नहीं छोड़ रहा हूं.'


एक्टर काम से लेंगे ब्रेक


इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'मेरे मन में कुछ ऐसा ट्रिगर हुआ है कि मैं कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं. और शो खत्म होने के बाद से मैं उन चीजों को पूरा करने में जुटा हुआ हूं जिसका कॉन्ट्रैक्ट मैंने लिया था. और अब जब मैं इस वीक अपना टूर खत्म करूंगा, मैं घर जाऊंगा और शांति से कुछ समय बिताऊंगा. उस समय को मैं अपने बच्चों और वाइफ के साथ बिताऊंगा. उनके दादाजी को भी अल्जाइमर बीमारी है.'


आपको बता दें, मेडकिल टर्म में कहा जाए तो क्रिस में दोनों पैरेंट्स से APOE4 जीन की दो कॉपी हैं, जो एक मां से और एक पापा से आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐसा कम्बिनेशन है जो अल्जाइमर के रिस्क को बढ़ाती है. क्रिस (Chris Hemsworth) के मामले में ये वाकई दुर्लभ है. इस बीच फैंस को क्रिस की आगामी फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:  Indira Gandhi Birth Anniversary: इन फिल्मों में दिखा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रौब...एक्ट्रेसेस ने अपने लुक और एक्टिंग से जीता ऑडियंस का दिल