नई दिल्ली: पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब तारीफे बटोरी. फिल्म ने न केवल तारीफें बटोरी, बल्कि कमाई के मामले में भी भारत समेत दुनिया भर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.


फिल्म में भल्लाल देव का किरदार तो आपको याद ही होगा. साउथ के एक्टर राणा दग्गुबाती ने इस किरदार को ऐसे निभाया कि लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म में भल्लाल देव के किरदार के लिए राणा डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.


जी हां, इस बात का खुलासा खुद राणा ने ही किया है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और प्रोड्यूसर पहले भल्लालदेव के रोल के लिए दुनिया की सबसे चर्चित टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के जाने-माने एक्टर जेसन मोमोआ को लेना चाहते थें.


लेकिन बाद में इस रोल के लिए उन्हें चुन लिया गया. भल्लालदेव का रोल प्ले करने के बाद राणा दग्गुबाती देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में खूब चर्चित हुए. आपको बता दें कि बाहुबली-2 ने दुनियाभर में करीब 17 सौ करोड़ रुपए का कारोबार किया है.


यहां देखें फिल्म बाहुबली -2 का ट्रेलर...