नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरी एगरोपोलॉज भारत की संस्कृति के समझने के लिए यहां आईं हुई हैं. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण को और करीब से जानने के लिए उत्तर प्रदेश के ब्रज में पहुंची जहां वो स्कूल के बच्चों के साथ समय बिता रही हैं. इतना ही नहीं मैरी सोशल वर्क में काफी उत्साह दिखा रही हैं. जिसका गवाह है उनका सोशल मीडिया एकाउंट. भारत घूमने के दौरान मैरी मथुरा के संदीपन मुनी में एक स्कूल पहुंची थीं. यहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.


बता दें कि एफएफएलवी यानि फूड फॉर लाइफ संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाए गए इस स्कूल में पहुंचने के बाद ने स्कूल के एक बच्चे को गोद भी लिया. मैरी गोद लिए गए बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएंगी. मैरी के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है.





मैरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मी और गौरी नाम की दो स्कूली छात्राओं के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी. इस पोस्ट में मैरी ने बताया कि दोनों छात्राओं के पिता उनकी एक साल पहले गैरकानूनी रूप से शादी करना चाहते थे लेकिन एफएफएलवी संस्था ने उन्हें ऐसा करने से रोका और अब दोनों छात्राएं वापस अपनी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कूल आने लगी हैं. छात्राओं के वापस स्कूल लौटने से वह भी काफी खुश हैं, अब वो भविष्य में अपने सपने पूरे कर सकेंगी. एक दिन वह शादी करेंगी लेकिन अपनी मर्जी से.





एक्ट्रेस मैरी एगरोपोलॉज कनाडा की मशहूर एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हॉलीवुड फिल्म sci-fi सीरीज के लिए जानी जाती हैं. बता दें मैरी साल 2017 में फूड फॉर लाइफ संस्था के साथ जुड़ीं थीं और उन्होंने लॉस एंजेलिस में भी इस संस्था के नाम (Food for Life Vrindavan) का इवेंट भी ऑर्गनाइज किया है.





मैरी अपना करियर साल 2009 में आई फिल्म I Love You Beth Cooper से शुरू किया था. खबरों के मुताबिक भारत घूमने को लेकर मैरी का कहना है कि 'मुझे इस विजिट के दौरान भगवान कृष्ण के बारे में जानने और भारत के कल्चर को करीब से जानने का मौका मिला है'.





यहां देखिए मैरी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरें औप वीडियोज-