नई दिल्ली: काफी दिनों पहले हॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ एक मुहिम शुरू की गई थी. यौन शोषण के खिलाफ #MeeToo कैंपेन शुरू किया गया था जिसके तहत एक्टर-एक्ट्रेस अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में खुलकर बताते है.
कैंपेन की शुरुआत उस समय हुई थी जब हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन के खिलाफ कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. काफी समय बाद एक नया नाम सामने आया है जिसके साथ हार्वे ने हैवानियत जैसा सुलूख किया था.
ये है हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक. सलमा ने न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय में अपनी दास्तान लिखी है और कहा है कि ‘कई साल तक वह मेरा खून चूसने वाला पिशाच था.’ सलमा ने लिखा है, “हर बार न कहने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता. मुझे लगता है कि उसे दुनिया की सबसे नापंसद चीज 'न' सुनना था.”
इसके साथ ही सलमा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में बताया है. इससे पहले कई हॉलीवु़ड एक्ट्रेस हार्वे पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बता चुकी हैं कि वो सेक्स और मसाज के जरिेए यौन शोषण को अंजाम देता था लेकिन सलमा ने दास्तां सुनाई है वो सेक्स और मसाज से कहीं ज्यादा हैवानियत वाला है.
सलमा ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि ये मामला सलमा के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फ्रीडा’का है जब फिल्म का स्क्रीप्ट से परे हार्वे ने किसी महिला के साथ सलमा का सेक्स सीन डाल दिया था.
इस सीन में सलमान सामने से न्यूड नजर आ रही थीं. इसके बाद उन्होंने बताया कि हार्वे की बात मानने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था क्योंकि प्रोडक्शन के साथ काम करते हुए उन्हें पांच हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया था.
इस कारण सलमा कोये फिल्म पूरी ही करनी पड़ी. फिल्म 'फ्रीडा' की रिलीज के बाद उनके इस यौन शोषण को पूरी दुनिया ने देखा और यही वो सीन था जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. इतना ही नहीं इस फिल्म ने दो ऑस्कर भी जीते.