Shah Rukh Khan & Sharon Stone: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है. रोमांस किंग भले ही चार साल से फिल्मों से दूर हों लेकिन इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें काफी मिस किया और उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार भी किया है. जल्द ही बॉलीवुड के बादशाह ‘पठान’ में  नजर आएंगे. इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख खान को सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पॉट किया गया था. इस इवेंट में इंडियन सिनेमा में शाहरुख को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया था. इस फेस्टिवल की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें बेसिक इंस्टिंक्ट हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन शाहरुख को सामने देखकर खुशी से चिल्लाती नजर आ रही हैं.


शाहरुख खान के साथ दिखीं शेरोन स्टोन
दरअसल हॉलीवुड ऐक्ट्रेस भी फेस्ट में शामिल हुईं थीं और वह किंग खान के बगल में ही बैठी हुई नजर आईं. हालांकि, शेरोन स्टोन ने किंग खान पर तब तक कोई ध्यान नहीं दिया, जब तक कि होस्ट ने ‘बाजीगर’ स्टार का वेलकम नहीं किया.  SRK ने प्यार से ग्रेटिट्यूड को स्वीकार किया और इस दौरान शेरोन शाहरुख को पास में बैठा हुआ देखकर खुशी से चिल्लाती हुई नजर आती हैं और कहती हैं -ओह माय गॉड. वहीं शाहरुख भी शेरोन को अपनी सीट से उठकर ग्रीट करते नजर आते हैं. इसके बाद शेरोन किंग खान को देसी अंदाज में नमस्ते करती नजर आती हैं.  


 



 


काजोल ने भी फेस्टिवल में की थी शिरकत
बता दें कि गुरुवार की रात को काजोल ने भी रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. उनकी ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म थी. फेस्ट के पहले दिन की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे  हैं. इस दौरान शाहरुख और काजोल को एक साथ देखकर रेड कार्पेट पर नजर आए. दोनों स्टार्स को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.


शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह नयनतारा के साथ एटली की एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ में भी नजर आएंगे. ये फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा किंग खान तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:-Bhediya Box Office: Varun Dhawan की 'भेड़िया' की कमाई में गिरावट जारी, 8वें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन