रंगभेद को लेकर फूटा हॉलीवुड एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं 'मैं लड़ते-लड़ते थक गई हूं...अब अमेरिका छोड़ना चाहती हूं'
Taraji P. Henson Wants To Leave America : हॉलीवुड अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन (Taraji P. Henson ) अमेरिका छोड़ने के बारे में सोच रहीं हैं.
Taraji P. Henson Wants To Leave America : हॉलीवुड अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन (Taraji P. Henson ) अमेरिका छोड़ने के बारे में सोच रहीं हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक वो ब्लैक होने के दबाव से थक गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 51 साल की अभिनेत्री ने कहा कि वो सच में कहीं दूसरी जगह पर रहने के बारे में सोच रही हैं, क्योंकि अमेरिका में राजनीतिक और सामाजिक माहौल ने उन्हें थका हुआ महसूस करा दिया है.
एक्ट्रेस 'पीपल एवरी डे' पॉडकास्ट पर कहा, 'मैं सच में यहां से उठने, दूसरे देश में जाने और रहने पर विचार कर रही हूं. क्योंकि आप लड़ते-झगड़ते थक जाते हैं. मैं थक गई हूं.' यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्हें थका दिया है, 'एम्पायर' स्टार ने 'ब्लैक होने के दबाव' और शांति और न्याय के लिए निरंतर लड़ाई का उल्लेख किया. 'मिनियंस: राइज ऑफ ग्रू' स्टार को लगता है कि, वह कहीं और 'तनाव मुक्त' जीवन जी सकती हैं और खुश हैं कि उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में इतना कुछ हासिल कर लिया है कि अब उन्हें ट्रेवल करने की आजादी है.
करियर को लेकर अभिनेत्री ने कहा, 'मैं हमेशा एक खलनायक की भूमिका निभाना चाहती थी. मैं अब भी एक मार्वल चरित्र की तरह एक वास्तविक जीवन के खलनायक की भूमिका निभाना चाहती हूं, लेकिन मैं बेले बॉटम ('मिनियंस: द राइज ऑफ ग्रू' में) बनकर खुश हूं.' हालांकि हेंसन के पास फिलहाल आगे बढ़ने की कोई निश्चित योजना नहीं है, वह जल्द ही अपनी दोस्त मैरी जे ब्लिज के साथ एक ब्रेक लेने की उम्मीद कर रही हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कहना है, 'मैं और मैरी इतने लंबे समय से इस यात्रा को करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, हमारा शेय्ड्यूल बहुत व्यस्त है जो कि हमको काफी परेशान कर रहा है, लेकन मैंने उससे कहा, देखो, बस बहुत हो गया, मुझे छुट्टी चाहिए!'