Daniel Kwan Praises RRR: इसी साल मार्च में रिलीज हुई मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) लोगों के खूब पसंद आई है. इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटिआर (Jr Ntr) लीड रोल में थे. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस फिल्म में नजर आए थे. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. वहीं अब हॉलीवुड डायरेक्टर डेनियल क्वान (Daniel Kwan) ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है.


हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेनियल क्वान ने हाल ही में इस फिल्म को देखा है, जिसके बाद ट्विटर के जरिए उन्होंने ‘आरआरआर’ के साथ-साथ अन्य भारतीय एक्शन फिल्मों को भी सराहा है.


मैं गलत देश में काम कर रहा हूं
डेनियल क्वान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “काम और सफर में एक साल व्यस्त रहने के बाद आखिरकार मैंने अपनी लिस्ट से कुछ चीजों को चेक किया. अपने टैक्सेस पूरे किए और ‘आरआरआर’ देखी. मैं जब कभी भी कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं गलत देश में काम कर रहा हूं.”






RRR को बताया ‘ओवर द टॉप’
डेनियल क्वान ने एक और ट्वीट किया और लिखा, “मैं जिस चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ वो है, हम जो ढेर सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना रहे हैं उनमें हम आत्म-जागरूक और आत्म-गंभीर फिल्म मेकिंग में फंसे हुए हैं. ‘आरआरआर’ पूरी ईमानदारी से बनाई गई है और ‘ओवर द टॉप’ है. ढेर सारा प्यार.”






बहरहाल, डेनियल क्वान (Daniel Kwan) के इस ट्वीट से साफ जाहिर हो रहा है कि विदेशों में ‘आरआआर’ (RRR) का क्या जलवा है. गौरतलब है कि इन दिनों राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटिआर (Jr Ntr) जापान में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Bigg Boss Controversies : अरमान कोहली की गिरफ्तारी से स्वामी ओम के यूरिन फेंकने तक, बिग बॉस की 5 कॉन्ट्रोवर्सी