लॉस एंजेलिस: लाइव एक्शन फिल्म 'अलादीन' ने अमेरिका में अपने चार दिन के शुरुआती वीकेंड में लगभग 10.9 करोड़ डॉलर की कमाई की है. इस डिजनी म्यूजिकल फंतासी फिल्म को मेमोरियल डे के ऐन मौके पर रिलीज किया गया.
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 4,476 नॉर्थ अमेरिकन थिएटर में रिलीज किया गया. इसमें विल स्मिथ और मेना मसूद जैसे कलाकार हैं. गाय रिची इसके निर्देशक हैं. फिल्म में स्मिथ, जिनी के किरदार को निभा रहे हैं जिसे अब तक रॉबिन विलियम्स ने निभाया है और मसूद फिल्म में अलादीन की भूमिका में हैं.
नाओमी स्कॉट फिल्म में जैस्मीन के किरदार में हैं, और इसके अलावा मारवान केंजारी, नावीद नेगवान, नसीम प्रेडड और बिली मैग्यूसन जैसे कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं. जॉन अगस्त के साथ मिलकर रिची ने इसकी स्क्रिप्ट को लिखा है और डैन लिन व जोनाथन ईरिच ने इसके निर्माता हैं.
सास, बहू और साजिश (26.05.2018): देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें