Jennifer Lopez ने 53 साल की उम्र में की सारी हदें पार, फोटोशूट के दौरान किया कुछ ऐसा की चौंक जाएंगे आप
Jennifer Lopez Video: जेनिफर लोपेज हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थीं. वहीं सोशल मीडिया एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिना कपड़ों के शुरुआत में नजर आ रही हैं.
![Jennifer Lopez ने 53 साल की उम्र में की सारी हदें पार, फोटोशूट के दौरान किया कुछ ऐसा की चौंक जाएंगे आप Hollywood Singer Jennifer Lopez recently surprised fans by sharing a glimpse of her nude photoshoot video Jennifer Lopez ने 53 साल की उम्र में की सारी हदें पार, फोटोशूट के दौरान किया कुछ ऐसा की चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/a1fa8e7bbac94f70ff7dc95fbdf5d6ce1658730635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jennifer Lopez Photoshoot Video: जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने एक दिन पहले 24 जुलाई को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर की फिटनेस को देख उनके उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है. आज भी इस एक्ट्रेस के लोग दीवाने हैं. अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर जेनिफर ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलक मचा दिया है. इस फोटोशूट में जेनिफर अपने ब्यूटी ब्रांड के मॉइश्चराइजर का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट के दौरान शुरुआत में वो बिना कपड़ों के दिखाई दे रही हैं.
जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) के फैंस उनके इस फोटोशूट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी फिटनेस को देख आश्चर्यचकित हो रहे हैं. हालांकि इस पूरे वीडियो में जेनिफर ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही हैं, बस शुरुआत में इस वीडियो के थमनेल पर वो बिना कपड़ों के दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर जेनिफर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
जेनिफर लोपेज इन दिनों काफी चर्चा में भी हैं. 52 साल की उम्र में उन्होंने एक बार फिर से शादी रचाई है. जेनिफर के शादी की खबर ने उनके कुछ फैंस का तो दिल खुश कर दिया लेकिन कुछ लोग उनकी इस उम्र में शादी की खबर सुनकर शॉक्ड हैं. जेनिफर ने अपने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग अमेरिका के लास वेगास में हाल ही में शादी रचाई थी. इस जोड़ी ने लंबे समय तक ब्रेकअप कर लिया था और पिछले साल ही ये दोबार से रिलेशनशप में आए. जेएलओ के नाम से मशहूर जेनिफर लोपेज ने अपना नाम भी बदल लिया है. अब वो जेनिफर एफ्लेक हो गई हैं. जेनिफर ने साल 2002 में बेन संग सगाई की थी. सगाई के एक साल बाद ही दोनों का ये रिश्ता टूट गया है और अब ये शादी के बंधन में बंध गए हैं.
जेनिफर लोपेज इन दिनों पेरिस में अपना हनीमून इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में पत बेन के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये पार्क की एक बेंच पर बैठे रोमांस करते नजर आए थे. जेनिफर और बेन एक दूसरे में ऐसे खोए दिखे मानों दुनिया के नजरों की उन्हें फिक्र ही नहीं. इनका ये वीडियो भी खूब चर्चा में रहा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)