Yai Re New Version Song: फिल्म रंगीला के सॉन्ग 'याई रे' को हनी सिंह ने किया रीक्रिएट, यूलिया वंतूर भी हैं सॉन्ग का हिस्सा
Yai Re New Version Song: फिल्म 'रंगीला' का सॉन्ग 'याई रे' को रीक्रिएट किया गया है. हनी सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस सॉन्ग में यूलिया वंतूर ने भी काम किया है.
Yai Re New Version Song: फेमस रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने 1990 के दशक की हिट फिल्म 'रंगीला' (Rangeela) का सुपरहिट ट्रैक 'याई रे' को रीक्रिएट किया है, जो ग्रैमी और ऑस्कर विनर कंपोजर ए.आर. रहमान (A. R. Rahman) का पहला हिंदी साउंडट्रैक (Soundtrack) था. हनी के रीक्रिएटेड नंबर में ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) हैं, जो इसे एक पार्टी एंथम बनाती है. गाने में यूलिया वंतूर को एक नए अवतार में दिखाया गया है.
गाने के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, 'मुझे ओरिजिनल सॉन्ग 'याई रे' (Yai Re) बहुत पसंद आया और जब इस तरह के आइकोनिक ट्रैक को फिर से बनाने का अवसर आया तो मैं इसे करने के लिए फौरन तैयार हो गया. 'याई रे' 2022-2023 का पार्टी एंथम है. हमें उम्मीद है कि फैंस इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना इसके ओरिजनल थीम को किया गया था.'
म्यूजिक वीडियो के मिहिर गुलाटी (Mihir Gulati) डायरेक्टर हैं, जिन्होंने हनी सिंह के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. वीडियो एक क्लब में सेट किया गया है, जहां हनी और यूलिया दोनों को बिल्कुल नए 'याई रे' (Yai Re)के हुक-स्टेप पर डांस करते हुए दिखाया गया है.
यूलिया वंतूर ने सॉन्ग की तारीफ
यूलिया वंतूर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ''जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मैं खुद को डांस करने से रोक नहीं पाई. इस सॉन्ग एक अलग तरह की वाइब है, जो एक नई एनर्जी लाती है और आपको खुश महसूस कराती है. ये ओरिजनल ट्रैक लेजेंड ए.आर. रहमान का है और हनी सिंह ने अपने स्टाइल से इसे मसालेदार बनाने में काम किया है''.
याई रे सॉन्ग का न्यू वर्जन
जिसके बाद यूलिया वंतूर ने आगे कहा, ''मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि यो यो हनी सिंह और टिप्स ने मुझे इस अमेजिंग सॉन्ग का हिस्सा बनाने के बारे में सोचा. इस म्यूजिक वीडियो के लिए सिंगिंग और शूटिंग करना बिल्कुल मजेदार था. मुझे उम्मीद है कि फैंस इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं. ये सच में हम सभी के लिए एक खुशहाल नया साल होने जा रहा है.''