मुंबई: रैप सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपना बर्थडे बड़े ही शानदार तरीके से अपने पूरे परिवार के संग मनाया. उन्होंने शुक्रवार को एक अनोखा केक काट कर दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन किया. यो यो हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे ब्रदर्स मेरे लिए क्रेजी व अनोखा केक लेकर आए."
पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हनी सिंह के लेटेस्ट गाने 'मखना' को लोगों ने खूब पसंद किया है. ये गाना फैंस के बीच छा गया. ये गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग वीडियो की सूची में शामिल है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हनी सिंह को गानों का ट्रेंड बदलने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में हनी ने चार बोटल वोडका, धीरे धीरे, ब्राउन रंग ने, अंग्रेज़ी बीट ते, ब्लू आईज, लव डोज़ जैसे सुपरहिट गानों के साथ दर्शको का खूब मनोरंजन किया है जिनके बिना आज भी हर पार्टी अधूरी है.
इसी साल के शुरुआत में जारी किए गए गीत 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' को मिली अद्भुत प्रतिक्रिया यो यो हनी सिंह की क्रेज़ी फैन फॉलोइंग साबित करने के लिए काफी है.