Honey Singh Birthday: भारतीय सिंगिंग में 'पॉप' लाने वाले किंग यानी अपने यो यो हनी सिंह का फैन पूरा देश है. अपने सभी फैंस को 'अंग्रेजी बीट' सिखाने वाले हनी पाजी ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों को ऐसा 'लव डोज' दिया कि सभी उनकी गायकी के कायल हो गए. हालांकि, तेजी से मिली सफलता का स्वाद चखने वाले हनी सिंह ने 'चार बोतल वोदका' के 'छोटे छोटे पैग' कुछ इस तरह लगाए कि 'धीरे धीरे' इस 'देसी कलाकार' की कलाकारी फीकी पड़ती गई. वहीं, यह मशहूर सिंगर 'सनी सनी' करते-करते कहीं लापता-सा हो गया. दरअसल, विवादों और नशे की लत के कारण हनी सिंह को इंडस्ट्री से काफी समय तक बाहर रहना पड़ा. हनी पाजी आज (15 मार्च) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए हम आपको मशहूर गायक की जिंदगी की कुछ कंट्रोवर्सीज से रूबरू कराते हैं...
जब सबने कहा हनी को बैन करो...
'ब्राउन रंग' से 'इंटरनेशनल विलेजर' बनने वाले यो यो हनी सिंह ने 'आओ राजा' करते-करते साल 2013 में एक ऐसा गाना रिलीज कर दिया, जिसे सुन सबने कहा 'आता माजी सटकली'. हालांकि, हनी सिंह उस वक्त लाइमलाइट से कोसों दूर थे, लेकिन गाने को लेकर हुए विवाद ने उन्हें सबकी नजरों में ला दिया. 'मैं हूं बलात्कारी…' रिलीज होते ही हड़कंप मच गया और सबने कहा कि हनी की ऐसा 'गतिविधि' नहीं चलेगी. सिंगर पर जगह-जगह केस दर्ज किए गए और उन्हें बैन करने की भी मांग उठी. बाद में यो यो ने खुद एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि यह गाना उनका नहीं था.
जब किंग खान ने हनी को दिखाई 'बादशाहत'
एक के बाद एक हिट देकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले यो यो हनी सिंह ने बॉलीवुड में कई गाने गाए, लेकिन किंग खान यानी शाहरुख के साथ उनका 'लुंगी डांस' कौन भूल सकता है. हालांकि, बादशाह के साथ 'मखना मखना' करते-करते हनी पाजी अपनी हद ही भूल गए और एक दिन उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद शाहरुख संग उनकी दोस्ती की 'ब्रेकअप पार्टी' हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हनी सिंह ने शाहरुख को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन किंग खान अपना आपा खो बैठे और रैपर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, हनी सिंह की पूर्व पत्नी शालिनी ने इस घटना को महज अफवाह बताया था.
पुलिस स्टेशन में भारी पड़ी 'हीरोगीरी'
'पंजाबी मैशअप' करके सबके दिलों में जगह बनाने वाले हनी सिंह को एक अश्लील वीडियो के चलते ऐसा 'कांटा लगा', जिसने उन्हें काफी समय तक दर्द दिया. वीडियो की वजह से दायर हुए केस में बयान देने जब हनी सिंह पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उनका स्टारडम उनके लिए भारी पड़ गया. दरअसल, वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने हनी सिंह के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं, जिन्हें लेकर काफी बवाल हुआ.
जब हनी सिंह हुए 'वन बॉटल डाउन'
'डोप शोप' करते-करते कुछ ही वर्षों में 'पेरिस का ट्रिप' करके आए हनी सिंह को सफलता तो खूब मिली, लेकिन वह इसे संभालने में नाकाम रहे. मशहूर सिंगर बन चुके हनी सिंह को नशे के गाने बनाते बनाते ऐसा रंग चढ़ा कि वह खुद ड्रग्स के आदी हो गए. खबरें थीं कि हनी सिंह ड्रग्स के जाल में इस कदर फंस चुके हैं कि अब वह उससे छुटकारा पाने के लिए रीहैब सेंटर में हैं. बाद में हनी सिंह ने खुद इन खबरों को सच बताया था.
जब महिला आयोग को नहीं भाया हनी सिंह का कमबैक
हनी सिंह ने नशे की लत से छुटकारा पाकर वापसी की, लेकिन विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. दरअसल, हनी सिंह ने 'मखना' सॉन्ग रिलीज किया, जिसे यंगसर्ट्स ने तो खूब पसंद किया, लेकिन यह गाना महिला आयोग की नजरों में खटक गया. फिर क्या था हनी सिंह के नाम के आगे एक और विवाद जुड़ गया. महिला आयोग को गाने की लाइन 'मैं हूं वूमनाइजर' से आपत्ति थी, जिसके चलते गाने को बैन करने की मांग उठाई थी. यह मामला यहीं नहीं रुका, 'मखना' गाने को लेकर हनी सिंह पर क्रिमिनल केस भी दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi on ABP News: क्या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से पैसे लेते हैं गैंगेस्टर्स? लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा