'बीड़ी जलइले' जैसे गानों के गीतकार Gulzar पर Honey Singh ने किया वार, कहा- 'उनके लिरिक्स पर सवाल क्यों नहीं?'
Honey Singh on Gulzar Songs: हनी सिंह फेमस सिंगर और रैपर हैं लेकिन उनके गानों के लिरिक्स पर कई बार बवाल हुआ. अब हनी सिंह ने मशहूर गीतकार गुलजार के कुछ गानों का नाम लेते हुए उनके ऊपर सवाल उठाया है.

Honey Singh on Gulzar Songs: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह के चर्चे हमेशा बने रहते हैं उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ पॉप इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. हनी सिंह ने अपनी मेहनत से अपना स्टारडम बनाया है और एक दौर था जब बैक टू बैक हनी सिंह के गाने ही सुनाई देते थे. अपने कुछ गानों के बोल को लेकर हनी सिंह ने आलोचनाएं भी झेली हैं.
जी हैं, हनी सिंह के कई ऐसे गाने रहे जिनके लिरिक्स को हमेशा लोगों ने जज किया. हनी सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर सॉन्ग राइटर गुलजार के गानों पर भी उंगली उठाई है. हनी सिंह ने गुलजार को लेकर कई बातें कही हैं, चलिए बताते हैं.
हनी सिंह ने गुलजार के लिए क्या कहा?
हनी सिंह के के कई ऐसे गाने आए थे जिसपर लोगों ने सवाल उठाए. कई सालों तक हनी सिंह इन आरोपों पर चुप रहे, लेकिन अब उन्होंने जवाब देने का फैसला किया है. हनी सिंह ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है और कहा कि जब फेमस गीतकार गुलजार ने इस तरह के गाने लिखे तो उनकी आलोचना नहीं हुई, उनपर उंगली नहीं उठाई गई. उनके कई ऐसे गाने थे जिनके कारण उन्हें आलोचना का सामना नहीं करना पड़ा, तो उन्हें क्यों अलग किया गया.
View this post on Instagram
हनी सिंह ने आगे कहा कि गुलजार की 'बीड़ी जलइले' और 'नमक इश्क का' जैसे गानों पर कभी गलत आरोप नहीं लगाया गया जबकि सभी के लिरिक्स सही नहीं थे. इस गाने में एक महिला की जीभ के बारे में बात हो रही है और कुछ आपत्तिजनक शब्दों का यूज किया गया फिर भी लोग उनके उन गानों को सुनकर एन्जॉय करते रहे. हनी सिंह ने आगे कुछ फेमस गानों को भी मेंशन किया. उन्होंने कहा कि 'चोली के पीछे क्या है' विवादित गाना था लेकिन ये इंडस्ट्री के सुपरहिट गानों की लिस्ट में आता है.
हनी सिंह ने ये सबकुछ इस वजह से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में डबल स्टैंडर्ड बहुत होता है. हनी सिंह का कहना है कि उन्हें आसानी से टारगेट कर दिया जाता है क्योंकि उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया. अपने बचाव में उन्होंने कभी कुछ कहा नहीं है लेकिन अब वो अपने बचाव के लिए तैयार हैं. उन्हें अगर किसी ने कुछ कहा तो वो जवाब देंगे और अब वो भी डबल पर्सनैलिटी के साथ लाइफ स्पेंड करेंगे.
यह भी पढ़ें: Raaz के 10 साल बाद 'भट्ट कैंप' की इस हॉरर फिल्म में नजर आई थीं Bipasha Basu, भूतों के साथ किया था रोमांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

