Honey Singh In Relationship: फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. बीते समय से हनी सिंह का नाम उनके गानों की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बना है. हाल ही में हनी सिंह का उनकी एक्स वाइफ शालिनी सिंह के साथ तलाक हुआ है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि हनी सिंह किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं और वह इस मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर नेटिजंस की ओर से दिया जा रहा है.
हनी सिंह आए रिलेशनशिप में
चार दिन पहले यो यो हनी सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया है. इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि हनी सिंह एक लड़की का हाथ थामें हुए हैं. इस फोटो के कैप्शन में हनी सिंह ने लिखा है कि- यह सब हमारे बारे में आप और मैं. मेरा गाना टुगेदर फॉरएवर रिलीज हो चुका है. अब अपने प्रियजन के साथ मजेदार रील्स बनाए हैं. हनी सिंह की इस पोस्ट में नजर आने वाले लड़की के हाथ को लेकर बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर नेटिजंस की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि हनी के साथ जिस लड़की का ये हाथ वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और मॉडल टीना थडानी हैं. इस बात का सबूत यूजर्स की ओर से सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है क्योंकि इस हाथ में नजर आने वाला ब्रेसलेट टीना के हाथ में भी मौजूद है. बस इसी बात को लेकर लोगों का दिमाग घुमा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि हनी सिंह का दिल टीना पर आ गया है.
साथ में रिलीज हुआ गाना
दरअसल दो सप्ताह पहले यो यो हनी सिंह और सिंगर मिलिंद गाबा का लेटेस्ट सॉन्ग पेरिस का ट्रिप रिलीज हुआ है. इस गाने में हनी सिंह के साथ टीना थडानी लीड रोल में नजर आईं हैं. ऐसे में ये भी बताया जा रहा है कि इसी गाने का बाद से इन दोंनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं हैं और ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि हनी और टीना के रिश्ते की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Kantara की कमाई देख फैन ने ऋषभ शेट्टी से पूछा कन्नड़ सिनेमा छोड़ने पर सवाल, डायरेक्टर ने दिया मजेदार जवाब