शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम, जानें कितने करोड़ में हुआ समझौता
हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी का तलाक हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी के तलाक को मंजूर दे दी है.
![शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम, जानें कितने करोड़ में हुआ समझौता honey singh divorce with wife shalini talwar singer pays 1 crore alimony for divorce settlement शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम, जानें कितने करोड़ में हुआ समझौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/30502a77a61f05c6f53a0018925d78da1699357881961851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honey Singh Divorce: पंजाबी सिंह और रैपर यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार तलाक फाइनल हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी के तलाक को मंजूर दे दी है. पिछले साल शालनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी ने अपनी 20 साल की शादी तोड़ दी है.
शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक, शालिनी ने हनी सिंह से एलिमनी के लिए 10 करोड़ की मांग की थी. लेकिन अब दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये की एलिमनी पर समझौता हुआ है. बता दें कि शालिनी न हनी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हनी सिंह ने उन्हें धोखा भी दिया है. रैपर का दूसरी महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध था. इतना ही नहीं, शालिनी ने ये दावा भी किया था कि रैपर ने मानसिक और शारीरिक तौर पर उनका शोषण भी किया है.
View this post on Instagram
जब इन आरोपों पर हनी सिंह ने तोड़ी थी चुप्पी
वहीं इन आरोपों पर हनी सिंह ने कहा था कि 'कई बार मेरे गानों का मजाक बनाया गया. अपनी हेल्थ को लेकर निगेटिवर खबरों को लेकर भी मैंने कभी कोई बयान नहीं दिया। लेकिन इस तरह के आरोपों पर चुप्पी साधना मुझे ठीक नहं लगा. मेरे खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगने से मं बहुत ज्यादा दुखी हूं.' बता दें कि पिछले कुछ समय से हनी सिंह मॉडल का नाम मॉडल टीना ठडानी से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम अक्षरा उर्फ Pranali Rathod इस सीरियल में आएंगी नजर! एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)