Honey-Tina Photos: गर्लफ्रेंड टीना की आंखों में खोए नजर आए हनी सिंह, कैलिफोर्निया से सामने आईं कपल की रोमांटिक तस्वीरें
Honey Singh Tina Thadani: हनी सिंह और टीना थडानी इन दिनों कैलिफोर्निया में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं.

Honey Singh Tina Thadani Photos: सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपल की कैलिफॉर्निया वेकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. हनी सिंह और टीना थडानी की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक वैकेशन पर हैं हनी सिंह
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टीना थडानी ओवरसाइज्ड कोट पहने हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. उन्होंने डार्क सनग्लासेस पहनकर अपने विंटर लुक को कम्प्लीट किया है. वहीं, हनी सिंह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही सिंगर डिस्ट्रेस्ड ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. दोनों के कैलिफोर्निया वेकेशन की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
View this post on Instagram
बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए हनी सिंह
एक फोटो में हनी सिंह और टीना थडानी रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, बाकी तस्वीरों में हनी और टीना एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई तस्वीरों में कपल कैलिफॉर्निया की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं.
पिछले साल रिलेशनशिप पर लगाई थी मुहर
हनी सिंह ने पिछले साल एक इवेंट में कंफर्म किया था कि वह मॉडल टीना थडानी को डेट कर रहे हैं. एक वीडियो सामने आया था जिसमें हनी सिंह ने कहा, 'मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना. इसने मेरे एल्बम को ये नाम दिया है. उनसे बोला कि तुम हनी 3.0 हो'. मालूम हो कि हनी सिंह लंबे समय बाद अपना नया एल्बम 3.0 को लेकर आ रहे हैं.
कौन हैं टीना थडानी?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह हनी सिंह के गाने पैरिस का ट्रिप में नजर आ चुकी हैं. इस गाने को मिलिंद गाबा ने गाया है. टीना इन दिनों मुंबई में रह रही हैं. वह एक मल्टी टैलेंटेड सेलिब्रिटी हैं. टीना मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा डायरेक्टर भी हैं. वह शॉर्ट फिल्म The Leftovers का निर्देशन कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

