चंडीगढ़: लोकप्रिय पंजाबी रैपर हनी सिंह अपने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं. पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गायक के खिलाफ भद्दे बोल जैसे 'मैं हूं वुमनाईजर' का प्रयोग करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है.


एक विज्ञप्ति में मनीषा ने कहा, "इस मामले पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू की जानी चाहिए, क्योंकि टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और गायक हनी सिंह और नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए गीत में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है."


यहां देखें गाना...



उन्होंने कहा कि आयोग ने 12 जुलाई तक पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने गाने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे. यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को गायक के खिलाफ भद्दे बोल और गाना गाने को लेकर मामला दायर करने का आदेश दिया था.


आपको बता दें कि हनी सिंह के इस गाने को सिर्फ यूट्यूब पर अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हनी सिंह फिलहाल अपने अगले गाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपने अगले गाने का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. हालांकि उनके गाने के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.


यहां देखें गाने की शूटिंग का वीडियो...