नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी रैपिंग के हुनर से धमाल मचा चुके सिंगर यो यो हनी सिंह का लेटेस्ट गाना 'बिलेनियर' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हनी सिंह ने फिल्म 'बाजार' का इस गाने को न सिर्फ गाया बल्कि लिरिक्स और म्यूजिक भी दिया. हनी सिंह के गाने का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था ऐसे में ये गाने रिलीज के साथ ही हद से ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.


VIDEO: VIDEO: कपूर परिवार से मिलने पहुंचीं ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन की एक्स गर्लफ्रेंड को लगाया गले


इस गाने को अभी तक 19,52,094 व्यूज़ मिल रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' जैसे चार्टबस्टर गानों के बाद से फैंस हनी सिंह के गानों के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गाने की लगातार बढती लोकप्रियता को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की हनी सिंह के फैंस का ये इंतजार सफल रहा है.


Song: परिणीति चोपड़ा बनीं अर्जुन कपूर की Proper Patola, बादशाह ने मचाया धमाल



इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, ''आपका यो यो हनी सिंह 'बाजार' फिल्म में 'बिलेनियर' सॉन्ग से फिर एंट्री कर रहा है.'' बॉलीवुड इंडस्ट्री में हनी सिंह को गानों का ट्रेंड बदलने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में हनी ने चार बोटल वोडका, धीरे धीरे, ब्राउन रंग ने, अंग्रेज़ी बीट ते, ब्लू आईज, लव डोज़ जैसे सुपरहिट गानों के साथ दर्शको का खूब मनोरंजन किया है जिनके बिना आज भी हर पार्टी अधूरी है.


सैफ अली खान कराएंगे इकलौती बेटी सारा का स्क्रीन डेब्यू, फिल्मों से पहले करने जा रही हैं ये काम


इसी साल के शुरुआत में जारी किए गए गीत 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' को मिली अद्भुत प्रतिक्रिया यो यो हनी सिंह की क्रेज़ी फैन फॉलोइंग साबित करने के लिए काफी है.