Honey Singh Praises Uorfi Javed: 'देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए', हनी सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ में पढ़े कसीदे
Honey Singh Praises Uorfi Javed: हनी सिंह ने उर्फी जावेद की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ये भी कहा कि देश की लड़कियों को उर्फी जावेद से सीखने की जरूरत है.
![Honey Singh Praises Uorfi Javed: 'देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए', हनी सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ में पढ़े कसीदे Honey Singh lauds Uorfi Javed say girls in the country should learn from her fearless and brave nature Honey Singh Praises Uorfi Javed: 'देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए', हनी सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ में पढ़े कसीदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/8d044ba0e3ec67d3c8f0a058015fcee71673172017147612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honey Singh Praise Uorfi Javed: उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें उनके यूनीक ड्रेंसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. लोग उर्फी के फैशन को बहुत पसंद करते हैं, तो कई बार ट्रोल भी किया जाता है. अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने उर्फी जावेद की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए. मालूम हो कि इन दिनों हनी सिंह अपने न्यू एल्बम हनी 3.0 के प्रमोशन में बिजी हैं.
हनी सिंह ने की उर्फी जावेद की तारीफ
हनी सिंह अपने न्यू सॉन्ग याई रे के प्रमोशन के दौरान फिल्मी बीट के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे वह बच्ची (उर्फी जावेद) बहुत पसंद है. वह बहुत ही निडर और बहादुर है. वह अपने तरीके से अपनी लाइफ जीना चाहती है. मुझे लगता है कि देश की लड़कियों को उससे सीखना चाहिए. बिना किसी झिझक के, बिना किसी डर के चाहें आप किसी भी धर्म, जाति या परिवार से आते हों, जो भी आपके मन में आए उसे कीजिए. अपने परिवार में कुछ बुरा ना आए, वो सब मत कीजिए बाकि जो आपका दिल कहता है, उसे बिना किसी से डर कीजिए'.
उर्फी के साथ काम करेंगे हनी सिंह?
हनी सिंह से पूछा गया कि क्या वह कभी उर्फी जावेद के साथ काम करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'हां, क्यों नहीं. अगर कभी कोई गाना अच्छा बन गया, जिसमें मुझे लगा कि वह अच्छा निभा सकती हैं, तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा.'
नए एल्बम के साथ लौट रहे हनी सिंह
मालूम हो कि हनी सिंह साल 2014 में देसी कलाकार एल्बम के बाद गायब हो गए थे. हालांकि, इस बीच उन्होंने कई गाने बनाए हैं. अब वह काफी समय बाद न्यू एल्बम हनी 3.0 के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में 'भूल भुलैया 2' के लिए 'दे ताली' गाना बनाया था. अब अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में हनी सिंह के गाने होंगे. बता दें कि उर्फी जावेद पिछली बार रिएलिटी शो स्पिट्सविला एक्स 4 में नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: फराह खान की होगी शो में एंट्री, लगाएंगी साजिद खान की क्लास?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)