'दौलत शोहरत और नशे में चूर था', एक्स वाइफ संग रिश्ता खराब होने पर बोले हनी सिंह
Honey Singh on his ex wife Shalini Talwar: सिंगर हनी सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि जब उन्हें सक्सेस और फेम मिला तो उन्होंने वाइफ को इग्नोर कर दिया. कई वजहों से उनका तलाक हुआ जिसमें गलती उनकी थी.
!['दौलत शोहरत और नशे में चूर था', एक्स वाइफ संग रिश्ता खराब होने पर बोले हनी सिंह Honey Singh on his relationship with ex wife shalini talwar he admits to under bad influence 'दौलत शोहरत और नशे में चूर था', एक्स वाइफ संग रिश्ता खराब होने पर बोले हनी सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/69a80c416c0f6f14192ec67890fbd2371725210744244950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honey Singh on his ex wife Shalini Talwar: सुपरहिट सिंगर और म्यूजिशियन हनी सिंह की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. करियर के शिखर पर जब हनी सिंह पहुंचे तभी वो इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए गायब हुए लेकिन फिर कमबैक भी किया. साल 2022 के आस-पास हनी सिंह के डिवोर्स की भी खबर आई और उन्होंने उस शादी को खत्म कर दिया जो कभी उनके लिए सबकुछ हुआ करती थी.
हनी सिंह ने शालिनी तलवार के साथ लव मैरिज की थी लेकिन उनके तलाक की खबर ने फैंस को हिला दिया. अब हनी सिंह इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी गलत आदतों की वजह से शालिनी तलवार से उनका तलाक हुआ जो बहुत शॉकिंग था.
हनी सिंह ने वाइफ से शादी टूटने पर चुप्पी तोड़ी
23 जनवरी 2011 को हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड शालिनी तलवार के साथ शादी की थी. पिंकविला के मुताबिक, सिंगर ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी शादी शुरुआत के 9-10 महीने अच्छी चली लेकिन धीरे-धीरे हनी सिंह करियर में ग्रो करने लगे और सफलता उनके सिर चढ़ गई. दौलत-शोहरत और नशे में चूर सिंगर के रिश्ते उनकी वाइफ शालिनी से बिगड़ने लगे थे. आखिरकार साल 2022-23 के बीच उनका तलाक हो गया और वो अलग हो गए.
View this post on Instagram
पिंकविला के मुताबिक, हनी सिंह ने कहा, 'हमारा रिश्ता उस समय बहुत अच्छा नहीं था. हमारे बीच दूरियां आ गई थीं और इसकी वजह मेरा ज्यादा ट्रैवेल करना था. मैंने उस समय सिर्फ अपने करियर को अहमियत दी, परिवार को नेगलेट किया. उस समय मैं पूरी तरह से दौलत, शोहरत, नशे और औरत में डूब गया था.' हनी सिंह ने ये सभी बातें लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं.
सिंगर को नशे की लत किसने लगवाई थी?
लल्लनटॉप के मुताबिक, जब इसी इंटरव्यू में हनी सिंह से पूछा गया कि उन्हें मादक पदार्थों का सेवन करने की आदत किससे लगी थी. तो हनी सिंह ने कहा था, 'कुछ नाम, कुछ बहुत बड़े और प्रभावशाली नाम हैं. उन लोगों ने मेरा मजाक बनाया. मैं उन नशों को इतना लेने लगा कि हर वक्त नशे में रहता था. मुझे नहीं पता होता था कि मेरे आस-पास क्या चल रहा है. मुझे इससे निकलने में काफी समय लगा लेकिन जब संभला तो वाइफ से रिश्ते खराब हो चुके थे.'
यह भी पढ़ें: ढेरों इंटीमेट सीन की वजह से भारत में बैन हुई थीं ये Hollywood Movies, फिर भी OTT पर मौजूद हैं सभी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)