Honey Singh Reacts To Kidnapping And Assault Allegations: रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सिंगर अपने गानों और पर्सनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी से भी रैपर का पुराना नाता है. हनी सिंह की परेशानियां इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है. हाल ही उन पर और उनकी टीम पर एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में शिकायत भी दर्ज की गई है जिसके बाद अब हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
परेशानियों में घिरे हनी सिंह
हनी सिंह ने इस पूरा मामले और खुद पर लगे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'मेरे ऊपर की गई शिकायत और लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जो खबरें मीडिया में दिखाई जा रही हैं उससे मेरा और मेरी टीम का कोई लेनादेना नहीं है. मैं मुंबई की एक कंपनी ट्राइब वाइब में परफॉर्म करने गया था, जो कि नामी कंपनी बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है. मुझे इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जितना समय दिया गया था मैंने उतना परफॉर्म किया है. इसके अलावा जो भी अफवाह फैलाई जा रही हैं, वो सिर्फ मेरी छवि खराब करने के इरादे से है. मेरी लीगल टीम उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे की तैयारी कर रही है.'
इवेंट ऑर्गेनाइजर ने लगाया किडनैपिंग और मारपीट का आरोप
हनी सिंह ने मामले में अपनी सफाई इस पोस्ट के जरिए दे दी है. वहीं उनके फैंस भी उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं. रैपर के चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं कि वो जानते हैं कि पाजी गलत नहीं हो सकते हैं.
हनी सिंह और उनकी टीम पर इवेंट के मालिक विवेक रवि ने किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं रैपर के लिए इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है, जल्द ही सारी चीजें सामने आ जाएंगी. आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार रिलीज हो गई. इस फिल्म में हनी सिंह गाना गाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: