मुंबई: फिल्म निर्माता व निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरख खान के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा और उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में वह शाहरूख की प्रतिभा को सही ढंग से पेश कर पाये हैं.
'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके इम्तियाज ने पहली बार अपनी इस आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहरूख के साथ काम किया है, जिसमें अनुष्का शर्मा भी हैं.
इम्तियाज ने कल रात यहां संवाददाताओं को बताया, 'वह बहुत ही दयालु, मजेदार और भावुक इंसान हैं. यह उनकी दयालुता है कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से बन पायी है.' उन्होंने कहा, 'मैं काफी खुश हूं कि मुझे शाहरूख खान के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे आशा है कि उनकी प्रतिभा को सही ढंग से प्रस्तुत कर पाने में मैं सक्षम हो पाया हूं.'
इस फिल्मकार ने अनुष्का की भी प्रशंसा की और कहा कि वह काफी लंबे समय से इस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते थे. 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.