Horror Comedy Movies: 2024 में वैसे तो कई फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. लेकिन हॉरर फिल्मों का नशा फैंस के सिर चढ़कर बोला. हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. आइए जानते हैं उनके बारे में.


Sacnilk के मुताबिक, स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का इंडिया में नेट 597.99 करोड़ का कलेक्शन किया था और ग्रॉस 713.15 करोड़ कमाए थे. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट रही. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे. फिल्म 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है. इस फिल्म को अमर कौशिक ने बनाया था. 


फिल्म में तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग भी था. उन्हें गाना आज की रात में देखा गया था और उनके डांस को काफी पसंद किया गया था.


भूल भुलैया 3


भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 389.27 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने इंडिया में नेट 260.03 करोड़ और ग्रॉस 311.27 करोड़ कमाए थे. फिल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे स्टार्स थे.






शैतान


शैतान में अजय देवगन और आर माधवन जैसे स्टार्स थे. ये फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म वर्ल्ड वाइड 213.79 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं भारत में नेट 148.21 करोड़ और ग्रॉस 176.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की कहानी ने फैंस को हैरान कर दिया था.


मुंज्या


मुंज्या कम बजट की फिल्म थी. लेकिन अपनी कहानी और स्टार्स की एक्टिंग ने इस फिल्म को बड़ा बना दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 126.04 करोड़ का कलेक्शन किया था. भारत में ने 102.54 करोड़ और ग्रॉस 121.04 करोड़ कमाए थे. फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह स्टार्स थे. फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release Date: ओटीटी पर पुष्पा 2 कब और कहां होगी रिलीज? 275 करोड़ में बिके अल्लू अर्जुन की फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स