ये तो सभी जानते हैं कि नोरा एक बेहतरीन बेली डांसर हैं और अब वो पोल डांस में भी महारत हासिल करना चाहती हैं. अब वो ये तैयारियां क्यों कर रही हैं ये तो बता पाना मुश्किल है लेकिन वो अपने इन डांस मूव्स से अपने फैंस का दिल लगातार जीत रही हैं.
हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'आज की क्लास से, आज दूसरी क्लास है और आरिफा ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया है. मैं पोल पर चढ़ना सीख चुकी हूं और अभी काफी कुछ सीखना बाकी है. और इंतजार नहीं होता.'
इससे पहले नोरा की एक और वीडियो वायरल हुईं थी जिसमें वो बेले डांस करती नजर आ रही थी. देखें दूसरा वीडियो