जहां एक तरफ देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है वहीं, दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री भी इस फेस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी में नजर आ रही है. आज हम आपको आने वाली कुछ खास फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके ट्रेलर भी आपको जल्द देखने को मिलेंगे.
हाउसफुल 4
मीटू मूवमेंट में फिल्म निर्देशक साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्म की रिलीज को थोड़ा आगे बढ़ाया गया था. लेकिन अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म का आज एक टीजर रिलीज किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को 1419 से लेकर 2019 के समयकाल में ले जाएगी. फिल्म का पोस्टर 25 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इसका निर्देशन फरहाज समजी ने किया है. इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
बाईपास रोड
नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म 'बाईपास रोड' 1 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नील के छोटे भाई नमन नितिन कर रहे हैं. इस फिल्म से वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे. फिल्म एक किलर थ्रिलर होगी. फिल्म का फर्स्ट टीजर रिलीज किया गया है. इसमें नील नितिन मुकेश की गर्दन पर एक चाकू लगा हुआ नजर आ रहा है.
यारम
आज फिल्म 'यारम' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में प्रतीक बब्बर, सिद्धार्थ कपूर, इशिता राज और सुभा राजपूत नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओवैस खान ने किया है. फिल्म इसी साल 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.