मुंबई : अक्षय कुमार सहित फिल्म 'हाउसफुल 4' के सभी सितारे आज ट्रेन से अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आ रहे हैं. ये ट्रेन मुंबई से रवाना हो चुकी है.
इंडियन रेल्वे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) और पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गयी प्रमोशनल ट्रेन (प्रमोशन ऑन व्हील्स) फिलहाल मुम्बई सेंट्रल से करीब 4 बजे रवाना हो चुकी है.
फल्म के तमाम मुख्य सितारे - अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और रितेश देशमुख बोरिवली स्टेशन से ट्रेन में चढ़ें और वहीं से इस सफर की शुरुआत हुई.
बता दें सितारों को नई दिल्ली के सफर पर जानेवाली यह विशेष ट्रेन 8 डिब्बों की है और इसमें महज फिल्म के सितारे, फिल्म की प्रमोशनल टीम और मीडियाकर्मी ही सवार होंगे और आम लोगों को सफर करने के लिए इसमें कोई व्यवस्था नहीं रखी गयी है.
उल्लेखनीय है कि 'हाउसफुल 4' की टीम इस वक्त गोरेगांव के फिल्मसिटी में लगे 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर शूटिंग करने में व्यस्त हैं. ऐसे में सितारों ने फिल्मसिटी से पास पड़नेवाले बोरिवली स्टेशन से इद विशेष ट्रेन में चढ़ने का फैसला लिया जबकि मुम्बई सेंट्रल स्टेशन तक आने में सितारों को काफी वक्त लगता. बता दें कि ट्रेन को 2.00 दोपहर को मुम्ब ई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होना था, मगर शो की शूटिंग में देरी के चलते दोपहर 3.00 बजे तक भी ट्रेन का सफर शुरू नहीं हो पाया है.
गौर करनेवाली बात है कि इससे पहले भी रणबीर कपूर व दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'तमाशा' और शाहरुख खान व माहिरा खान अभिनीत 'रईस' के प्रमोशन के लिए भी भारतीय रेलवे का सहारा लिया जा चुका है, मगर 'हाउसफुल 4' के उलट उपरोक्त दोनों फिल्मों का प्रमोशन सामान्य ट्रेनों के जरिए किया गया था.