Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की किस्मत पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही है. उनकी एक के बाद एक पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. एक्टर की लास्ट रिलीज सेल्फी का तो टिकट खिड़की पर बेड़ा गर्क हो गया था. ऐसे में अक्षय काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं. वहीं अब अपनी इज्जत बचाने की खातिर अक्षय ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल खिलाड़ी कुमार ने कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं इंस्टॉलमेंट ‘हाउसफुल 5’ की अनाउंसमेंट कर दी है.


अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5’ का पोस्टर किया जारी
फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने दावा किया कि इस फिल्म में 'पांच गुना पागलपन' होगा‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी द्वारा किया जाएगा और साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जाएगा.






‘हाउसफुल 5’ कब होगी रिलीज
अक्षय की इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट ये कंफर्म हो गया है कि ‘हाउसफुल 5’ में रितेश देशमुख नजर आएंगे लेकिन बाकी कलाकारों का खुलासा होना बाकी है. इसके साथ ही ये भी अनाउंस कर दिया गया है कि ये फिल्म अगले साल दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


अक्षय कुमार की ये 5 फिल्में साबित हुई डिजास्टर
अक्षय कुमार को कभी बॉलीवुड की हिट मशीन माना जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं.  चलिए यहां जानते हैं अक्षय की कौन सी पांच फिल्में उनके करियर के लिए डिजास्टर साबित हुई



  •  सेल्फी- अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ उनकी लास्ट रिलीज फिल्म थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन रिलीज होने के बाद इसे ऑडिंयस ने सिरे से खारिज कर दिया. 'सेल्फी' का लाइफ टाइम कलेक्शन 16.85 करोड़ रहा. और सेल्फी अक्षय के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म भी रही.

  • रामसेतु- अक्षय कुमार की 'रामसेतु' पिछले साल 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी. दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 71.87 करोड़ रुपये रहा था.  

  • रक्षाबंधन- अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' उनकी तीसरी फ्लॉप फिल्म रही. ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिली हुई थी. भाई-बहन की बॉन्डिंग और दहेज जैसी समस्या को उजागर करती ये फिल्म भी दर्शको क खास पसंद नहीं आई थीं. इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपये रहा था.

  • सम्राट पृथ्वीराज- अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में उनकी बड़े बजट की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' भी शामिल है. ये फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों ने इसे भी सिरे से नकार दिया. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 68.05 करोड़ रुपये रहा था.

  • बच्चन पांडे- अक्षय की एक और फ्लॉप फिल्म 'बच्चन पांडे' भी साल 20222 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी ऑडियंस से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 'बच्चन पांडे' का लाइफ टाइम कलेक्शन 49.98 करोड़ रुपये रहा था.


अक्षय कुमार की पिछली रिलीज पांच फिल्में तो बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं अब देखने वाली बात होगी की ‘हाउसफुल 5’  अक्षय कुमार के डूबते करियर को पार लगा पाती है या नहीं


ये भी पढ़ें: Ram Charan की बेटी का आज होगा नामकरण, घर में ऐसे चल रही तैयारी, पत्नी उपासना ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक