सलमान को बिगड़ैल और अक्खड़ मानते थे Aamir Khan, फिर कैसे हुई दोस्ती? जानें पूरा वाकया
Aamir Khan On Salman Khan: सलमान खान और आमिर खान दोनों ही बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपर स्टार होने के साथ बहुत अच्छे दोस्त भी है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों में बात तक नहीं होती थी.
![सलमान को बिगड़ैल और अक्खड़ मानते थे Aamir Khan, फिर कैसे हुई दोस्ती? जानें पूरा वाकया How Aamir khan and Salman Khan become friends know full story सलमान को बिगड़ैल और अक्खड़ मानते थे Aamir Khan, फिर कैसे हुई दोस्ती? जानें पूरा वाकया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/e01c864269dc527e6efbff98e2a000291657716636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Aamir Khan On Salman Khan: आमिर खान और सलमान खान बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. एक को मिस्टर परफेक्शनिस्ट की उपाधि मिली है तो दूसरे को दबंग खान, सुल्तान और भाईजान की. आज के टाइम में दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है. उनकी दोस्ती से पहले एक ऐसा भी वक्त था, जब दोनों एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते थे. इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद (Koffee With Karan) करण में किया था.
आमिर खान ने क्या कहा था ?
सलमान और आमिर की जोड़ी ने सिर्फ एक ही फिल्म में साथ काम किया है. उस फिल्म का नाम अंदाज अपना अपना है. उस वक्त दोनों सितारे बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन फिल्म के सेट पर ऐसा माहौल बन गया था कि दोनों सितारे एक दूसरे से बोलना तक पसंद नहीं करते थे. आमिर खान ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि सलमान खान को लेकर मेरा शुरुआती अनुभव बहुत ही खराब रहा. जब पहली बार मैंने उनके साथ काम किया तो वो मुझे बिल्कुल बेकार लगे. इसके साथ आमिर खान ने कहा था कि सलमान मुझे अक्खड़ और बिगड़ैल लगे थे. मैंने सोच लिया था कि मुझे इस इंसान से दूर रहना है.
गहरी दोस्ती का दौर
इसके बाद सलमान खान को लेकर आमिर का नजरिया तब बदला जब 2002 में आमिर का उनकी पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ. तलाक के बाद वो सबसे दूर रहने लगे तो उन दिनों में आमिर खान का दुख बांटने वाले कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही थे. दोनों साथ वक्त बिताते और एक साथ ड्रिंक भी करते थे. सलमान ने काफी वक्त तक आमिर खान का साथ दिया. इसके बाद दोनों में बहुत गहरी दोस्ती हो गई थी जो आजतक कायम है.
आजकल आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर व्यस्त हैं जो कि 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी. वहीं सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्में कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) और टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर बिजी है.
इस वजह से Salman Khan फिल्मों में उतार देते हैं शर्ट, खुद किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)