दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था, सामने आया 'छपाक' का मेकिंग वीडियो
फिल्म छपाक में दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था. फिल्म का मेकिंग वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली: मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' उम्मीद के मुताबिक बेशक बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई हो लेकिन फिर भी इस फिल्म के सब्जेक्ट ने कई लोगों का दिल जीता है. एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने कई लोगों का दिल छुआ. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण के अभिनय को काफी सराहा गया है. सबसे ज्यादा चर्चा दीपिका के मेकअप की हो रही है.
दर्शकों को यह बिल्कुल अविश्वसनीय लग रहा है कि कैसे निर्माता और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने प्रोस्थेटिक्स की मदद से अपना यह लुक हासिल किया है. हालांकि अब इस फिल्म के मेकिंग के दौर का एक वीडियो शेयर किया गया है.
दीपिका पादुकोण ने यह वीडियो शेयर किया है. दीपिका ने वीडियो के साथ लिखा है,'' - छपाक का चेहरा, ताकत का चेहरा, हिम्मत का चेहरा.'' इसके अलावा दीपिका ने फिल्म के लिए अहम योगदान अदा करने वाली हस्तियों के नाम भी मेंशन किए. दीपिका ने विक्रांत मेस्सी, मेघना गुलजार, शंकर एहसान रॉय, गुलजार शामिल थे. इस वीडियो में मेघना और दीपिका ने बताया है कि फिल्म कैसे भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था.
Ind Vs Aus: भारत की जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी