बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक 'मीनाक्षी शेषाद्री' का आज 57 वां जन्मदिन है. 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में जन्मीं मीनाक्षी पिछले काफी समय से सुर्खियों से दूर हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है. उनका असली नाम 'शशिकला शेषाद्री' है.


एक्टिंग के साथ-साथ मीनाक्षी डांस में भी माहिर हैं. वह भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक और ओडिसी में पारंगत हैं, नृत्य के ये 4 तरीके हैं. मीनाक्षी ने 1981 में सिर्फ 17 साल की उम्र में 'ईव्स वीकली मिस इंडिया' का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने टोक्यो (जापान) में 'मिस इंटरनेशनल' प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया.



मीनाक्षी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में हिंदी/तेलुगु फ़िल्म 'पेंटर बाबू' से की थी. लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप रही, जिसके बाद उन्होंने भविष्य में कभी अभिनय नहीं करने का मन बनाया. इसके बाद, निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म 'हीरो' में मीनाक्षी को जैकी श्रॉफ के साथ कास्ट किया और वह रातों-रात स्टार बन गईं. इस फिल्म के बाद से, मीनाक्षी को कई फिल्मों की पेशकश की गई थी.


उन्हें बॉलीवुड में 'दामिनी', 'हीरो', 'घायल' और 'घातक' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. मीनाक्षी को बॉलीवुड की 'दामिनी' भी कहा जाता है. यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में भी उन्हें आलोचकों द्वारा प्रशंसा मिली.



1995 में, मीनाक्षी ने हरीश मैसूर से शादी की. हरीश एक निवेश बैंकर हैं. शादी के बाद मीनाक्षी अमेरिका में बस गईं. उनके दो बच्चे हैं, केंद्र और जोश. मीनाक्षी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह डांस से दूरी नहीं बना सकीं. वह टेक्सास में रहती है और कथक और शास्त्रीय नृत्य सिखाती हैं. वह टेक्सास में रहने वाले भारतीयों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.