फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच कैसे शूट होते है इंटीमेट सीन? Kiss करने के लिए के लिए अपनाई जाती है ये ट्रिक
Intimate Scenes: बॉलीवुड फिल्मों में आज के समय में इंटीमेट सीन्स होते ही हैं. जो मेकर्स फिल्म को हिट कराने के लिए कई बार एड करते हैं. इन इंटीमेट सीन्स को कैसे शूट किया जाता है आपको बताते हैं.
Intimate Scenes: बॉलीवुड फिल्मों में पहले इतने इंटीमेट सीन्स नहीं होते थे जितने आज के समय में होने लगे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट में तो इनकी भरमार देखने को मिलती है. आज के समय में ऐसी बहुत ही कम फिल्में या वेब सीरीज बन रही होंगी जिनमें इंटीमेट सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे. हर किसी में एक-दो सीन्स तो ऐसे देखने को मिल ही जाती है. जब आप ये सीन्स देखते हैं तो सोचते हैं कि एक्ट्रेसेस ऐसे सीन्स करने के लिए कैसे मान गईं होंगी.
इंटीमेट सीन्स देखने के बाद दिमाग में अक्सर आता ही है कि ये सीन्स कैसे शूट हुए होंगे. इतने सारे लोगों के सामने शूट करना एक्ट्रेसेस के लिए कैसा रहा होगा तो आज हम आपको बताते हैं कि इंटीमेट सीन्स शूट करते समय डायरेक्टर्स के पास हमेशा एक दूसरा प्लान होता है जिससे एक्ट्रेसेस को भी प्रॉब्लम नहीं हो और फिल्म में ये एकदम रियल लगे.
ऐसे शूट होता है किसिंग सीन
इंटीमेट सीन्स करने से पहले मेकर्स को एक्टर और एक्ट्रेस दोनों की मंजूरी लेना जरुरी होता है. जब वो ऐसे सीन्स शूट करने में कंफर्टेबिल नहीं होते हैं तो उसके लिए दोनों स्टार्स के बीच एक शीशा लगा दिया जाता है. दोनों ही स्टार शीशे पर किस करते हैं. जिससे वो फिल्म में एकदम रियल लगता है.
ऐसे शूट होता है इंटीमेट सीन
इंटीमेट सीन्स को शूट करने में कई बार एयर बैग का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही अगर कोई टॉपलेस सीन है तो उसमें एक्ट्रेस के लिए पुशअप पैड्स होते हैं. टॉपलेस सीन्स में एक्ट्रेस सिलिकॉन पैड भी यूज करती हैं.
क्रोमा शॉट्स का इस्तेमाल करते हैं
कई बार मेकर्स इंटीमेट सीन्स के लिए क्रोमा शॉट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसमें नीले या हरे रंग कवर के साथ सीन को शूट किया जाता है. फिर एडिटिंग के टाइम इसे हटा दिया जाता है. जिसके बाद ये सीन एकदम रियल लगता है. कोई इसे देखकर कह नहीं सकता है कि इसे क्रोमा के साथ शूट किया गया है या रियल में.
ये भी पढ़ें: इतना प्यार था तो फिर तलाक क्यों लिया? कंगना रनौत ने एक्स के साथ रिश्ता रखने वालों की उड़ाई खिल्ली