सलमान खान सरकार को हर साल कितना टैक्स देते हैं? बॉलीवुड का हाईएस्ट टैक्सपेयर कौन है? जानें
Salman Khan Tax: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस साल भारत सरकार को करोड़ों रुपए का भारी भरकम टैक्स दिया था. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
![सलमान खान सरकार को हर साल कितना टैक्स देते हैं? बॉलीवुड का हाईएस्ट टैक्सपेयर कौन है? जानें How much income tax Salman Khan paid in 2024 check highest tax paying Indian celebrities सलमान खान सरकार को हर साल कितना टैक्स देते हैं? बॉलीवुड का हाईएस्ट टैक्सपेयर कौन है? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/1f1bd7a691f8a65358b15a749ab1a4ef1728999160304276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Tax: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ना सिर्फ हर साल अपने फैन्स को हिट फिल्मों का तोहफा देते हैं बल्कि भारत सरकार को भी भारी भरकम टैक्स की रकम अदा करते हैं. सलमान खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई करते हैं बल्कि वो इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे हैं.
सलमान खान कितना टैक्स देते हैं ?
सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जो अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ और किस्से-कहानियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि आज हम उनकी लाइफ के बारे में नहीं बल्कि ये बताने वाले हैं कि एक्टर भारत सरकार को कितना टैक्स देते हैं. दरअसल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में सलमान तीसरे नंबर पर हैं. सलमान खान ने इस साल 75 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है.
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 80 करोड़ रुपए का टैक्स भरने वाले साउथ सुपरस्टार थलपति विजय हैं. वहीं शाहरुख खान 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरकर बिग बी अमिताभ बच्चन चौथे नंबर पर हैं तो वहीं 42 करोड़ रुपए के टैक्स पे के साथ अजय देवगन पांचवें नंबर पर हैं. 'एनिमल' जैसी बंपर हिट देने वाले रणबीर कपूर ने इस साल 36 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है.
ऋतिक रोशन ने इस साल 28 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है जो इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. हाईएस्ट टैक्सपेयर सेलेब्स की लिस्ट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी शामिल हैं. कपिल शर्मा ने इस साल 26 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को होस्ट करते दिख रहे हैं. इसके अलावा वे फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसका पहला पोस्टर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें - जब सालों पहले कैमरे के सामने इस हसीना को होना पड़ा था टॉपलेस, एक्ट्रेस को देख शशि कपूर ने कह दी थी ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![एबीपी लाइव डेस्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/d86fbe67c8ffe87afeb3c4df161eb334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)