Fake Box Office Collection Strategy: कई इंडियन फिल्मों पर फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने के आरोप लग चुके हैं. पिछले साल रिलीज हुई राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर भी सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए गए थे. वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने वालों की सारी पोल खोल दी है. उन्होंने कुछ फिल्मों के नाम लेकर बॉक्स ऑफिस मैनिपुलेशन पर बात की है. 


एएनआई को दिए एक हालिया पॉडकास्ट में कोमल नहाटा ने कहा- 'ये ड्रेन बहुत पहले ही शुरू हो चुका था लेकिन उस समय आटे में नमक जितनी जितनी चोरी होती थी. आज आटे का आटा पूरा आटा ही चोरी का है. 2 पर्सेंट मैनिपुलेशन मैं समझता हूं, लेकिन 98 पर्सेंट मैनिपुलेशन या 50 पर्सेंट मैनिपुलेशन मैं नहीं समझता हूं, जो ये करते हैं. ब्लॉक बुकिंग कर देते हैं.'



'फ्री में भी लोग पिक्चर नहीं देखेंगे अगर ये...'
कोमल नहाटा ने आगे कहा- 'मैं आपको अगर 500 टिकट दूं और मैं बोलू मेरी फिल्म लगी है आप 500 टिकट फ्री बाटिए. मैं गारंटी से बोलता हूं 50 के बाद आप बोलेंगे कोमल जी ये 250 टिकट लो मेरे पास इतने लोग नहीं है. फ्री में भी लोग पिक्चर नहीं देखेंगे अगर ये उस काबिल नहीं है और अगर अच्छी है तो 1000 की टिकट देकर भी लोग देखेंगे. प्रमोशन का मतलब ये नहीं कि मैं ब्लॉक बुकिंग कर लूं 5000 टिकटें, खरीद लूं एंड और आपको बोलूं कि पिक्चर देखने जाओ. '


'स्काई फोर्स' के मेकर्स ने दिखाया फेक कलेक्शन?
एनालिस्ट ने कहा- 'स्काई फोर्स के फर्स्ट वीक में 40 करोड़ का सही कलेक्शन था. प्रोड्यूसर ने डिक्लेयर किए 84 करोड़ मुझे हम डायरेक्ट एग्जिबिशन से राब्ते में हैं. एक एग्जिबिटर का फोन आता है कोमल जी मेरे सिनेमा में 40 टिक बिकी है 300 सीटर हैं. फोन आया कि कितनी टिकटें बिक गई 40, 260 बची है. 260 आप हाउसफुल का बोर्ड लगा दो आपके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं. 5 मिनट में 260 टिकटों के पैसे मेरे अकाउंट में आ गए मैंने हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया.'


'जब आटा ही इतना काला है तो...'
कोमल नहाटा ने फिर कहा- 'मैंने अभी हाल ही में एक वीडियो बनाया भांडा फोड़ धमाका जहां पर ये पूरे साफ शब्दों में कहा कि ऐसे-ऐसे हो रहा है और मैंने स्काई फोर्स का नाम लिया, मैंने दूसरी फिल्मों का नाम लिया कुछ लोगों ने बोला अभी तुम जागे हो अभी नहीं जागा हूं. मुझे पता है होता है लेकिन आटे में नमक जितना मैं यहां सोसाइटी सुधारने के लिए नहीं हूं. लेकिन जब आटा ही इतना काला है तो एक जर्निलिस्ट होने के नाते मैं बताऊंगा.'


दिनेश विजान ने कोमल को 'छावा' के प्रेश शो से निकाला
एनालिस्ट ने बताया- 'दिनेश विजान जो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने मुझे छावा के प्रेस शो से बाहर कर दिया. पूरी दुनिया ने छावा थर्सडे को देखी मैंने फ्राइडे को सुबह 8:15 के शो में देखी. मेरा वीडियो इसलिए लेट आया लेकिन मैंने एक पल के लिए भी ये नहीं सोचा कि मुझे अब बैंड बजानी है. मैंने फिल्म की तारीफ की. तुम कुछ भी करो मेरी सच्चाई से नहीं खेल सकते हो तुम. मैं अपने रीडर्स और दर्शकों के लिए जवाबदेह हूं. उनके सामने मैं आंखों में आंखें डालकर बोलता हूं कि ये पिक्चर चलेगी या नहीं चलेगी.'


कोमल ने आखिर में कहा- 'मेरा जजमेंट गलत हो सकता है लेकिन मेरी सच्चाई गलत नहीं होगी. मैं बड़ी बात कह रहा हूं कि अगर भगवान भी नीचे उतरकर बोले कि कोमल ने झूठ बोला है तो मैं भगवान से लड़ जाऊंगा. मैं मेरे काम में झूठ बोलू ये नामुमकिन है.'


ये भी पढ़ें: 'इब्राहिम अली खान बड़ा स्टार बनेगा,' ट्रोल हो रहे सैफ के बेटे को मिला दिग्गज फिल्म मेकर का सपोर्ट