नई दिल्ली: सलमान खान कभी अपने डायलॉग और स्टाइल से दीवाना बनाते हैं तो कभी अपने सिग्नेचर स्टेप से. 'दबंग' सीरिज में सलमान ने 'हुड़ हुड़ दबंग दबंग' पर ऐसा डांस किया जिसे आज भी उसे भूलना मुश्किल है. 'इतने छेद करेंगे' वाला डायलॉग आज भी लोग बोलते हैं. 'सुल्तान' के गाने 'जग घूमिया' में भी उनका स्टेप हिट रहा. सलमान की फिल्मों की कहानी कैसी भी हो लेकिन उनका अपना स्टाइल फैंस को हमेशा पसंद आता है. लेकिन आज रिलीज हुई उनकी फिल्म 'रेस 3' से उनका अपना अंदाज और टच भी गायब है. यही वजह है कि उनकी स्टारडम और 'रेस' सीरिज के क्रेज का कॉकटेल भी 'रेस 3' को Worst होने से नहीं बचा पाया है. फिल्म की रिलीज के साथ ही उन लोगों की उम्मीदें धराशाई हो गई हैं जो सलमान खान से इस ईद कुछ खास देखने की उम्मीद कर बैठे थे. रेस सीरिज की पिछली दोनों फिल्में हिट रही हैं. कहानी हो या फिर डायलॉग्स या फिर म्यूजिक, हर तरीके से पिछली दोनों फिल्मों को काफी सराहा गया है. ऐसे में 'रेस 3' की उससे तुलना तो लाजिमी है. हकीकत यही है कि उन दोनों फिल्मों के आगे किसी भी मामले में रेस 3 नहीं टिकती. एक्टिंग से लेकर एक्शन तक हर मामले में रेस 3 मात खा गई है.


फिल्में सिर्फ मारधाड़, ग्लैमर, किलर मूव्स और धमाकों से तो अच्छी नहीं होती. उसके लिए एक दिल जीत लेने वाली कहानी की जरुरत होती है जो लोगों को बांधकर कर रख सके. 'रेस 3' में ऐसा कोई भी फैक्टर नहीं है जो आखिर तक एक दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सके. आपको यहां बता रहे हैं कि 'रेस 3' में कहां चूक हो गई और पिछली दोनों फिल्मों में क्या खास था-


रेस | Race (2008) 


'रेस' सीरिज की शुरुआत 2008 में हुई. 'रेस' में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसमें भी दो भाइयों की कहानी दिखाई गई जिसमें प्यार, रोमांस और एक्शन सब कुछ था. इस फिल्म में इतने ट्विस्ट और टर्न थे कि लोगों के लिए पलकें झपकाना भी मुश्किल हो गया. कहानी में कई परते थीं जो एक के बाद एक खुलती गईं और लोग उसे बहुत ही उत्साह के साथ देखा. इसे टिप्स फिल्मस ने प्रोड्यूस किया. इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में डब किया गया था.



Race Movie Dialogues | इस फिल्म के लिए अक्षय खन्ना की काफी तारीफ हुई लेकिन डायलॉग सैफ के पॉपुलर हुए.


'मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले ले, मुझे मंजूर है... लेकिन धोखा देने वालो को मैं दोबारा मौका नहीं देता.'
'रेस कार नहीं, चलाने वाला जीतता है'
'आज ज़िंदगी की रेस लगाते हैं जो जीत गया, सब उसका...'
'मैं सोचकर फैसला करता हूं, फैसला करके सोचता नहीं...'
'तुम कभी जीत नहीं पाए क्योंकि तुम हमेशा हराने की सोच रहे थे और मैं कभी हारा नहीं क्योंकि मैं हमेशा जीतने की सोच रहा था...'


Race Music: इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए. मोनाली ठाकुर की आवाज में 'ज़रा-ज़रा' (Zara Zara Touch Me) गाने को खूब पसंद किया गया. ये गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. इसमें कैटरीना ने इतना सेक्सी डांस किया था कि लोग उनके दीवाने हो गए. इसके अलावा आतिफ असलम की आवाज में 'पहली नज़र में' गाना भी हिट रहा. इस गाने को अक्षय खन्ना और बिपाशा पर फिल्माया गया. नीरज श्रीधर और सुनिधि चौहान की आवाज में 'रेस सांसो की' (Race Saanson Ki),'रेस इज ऑन माइ माइंड' (Race Is on My Mind) भी हिट रहा.


Race Budget & Box Office Collection: ये फिल्म 21 मार्च 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. 46 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस  पर 61 करोड़ की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 104 करोड़ की कमाई की. फिल्म का रनिंग टाइम 148 मिनट था.



रेस 2 | Race 2 (2013)


'रेस 2' में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए. इसमें आदित्य पंचोली गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई दिए. इसमें समीरा रेड्डी को अमीशा पटेल ने रिप्लेस किया. 'रेस' की तुलना में इसे कुछ खास तो नहीं बताया गया लेकिन ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इसे भी अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया और टिप्स फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया. इसकी कहानी ने भी लोगों को फिल्म खत्म होने तक देखने पर मजबूर कर दिया. इसमें सैफ और जॉन दोनों के साथ जैकलीन की केमेस्ट्री शानदार थी. वहीं दीपिका के साथ सैफ की जोड़ी हिट रही.


इसके डायलॉग्स तो इतने पॉपुलर हुए कि अब भी रेस के नाम पर उन्हें याद किया जाता है. इसमें सैफ का एक डायलॉग था, ''रेस' हमेशा मेरी थी और मेरी ही रहेगी क्योंकि मैं इस रेस का सबसे पुराना खिलाड़ी हूं.' अब जब 'रेस 3' रिलीज हो गई है तो इसी लाइन के साथ लोग सैफ को मिस भी कर रहे हैं.


Race 2 Songs: इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए. बेनी दयाल और शामली खोलगड़े की आवाज में 'लत लग गई' (Lat Lag Gayee) गाना सुपरहिट रहा. इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस की सेक्सी अदाओं ने और भी चार चांद लगा दिए. इसके अलावा पार्टी 'ऑन माइ माइंड' (Party on My Mind) गाना भी काफी पसंद किया. इस गाने को फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पर फिल्माया गया.



Race 2 Budget and Box Office Collection: 'रेस 2' सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2013 को रिलीज हुई. 84 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ (Gross 127 करोड़) की कमाई की. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 162 करोड़ कमाए. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसे 3200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. इस फिल्म ने पहले 14.38 करोड़ की कमाई की और अपने ओपेनिंग वीकेंड में इसने 48.17 करोड़ की कमाई की.


रेस 3 | Race 3 (2018) 


'रेस 3' से वो सारे फैक्टर्स नदारद हैं जो एक फिल्म को थ्रिलर बनाते हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट लगभग पूरी तरह चेंज है, पिछली सीरिज से सिर्फ अनिल कपूर और जैकलीन ही इस फिल्म में हैं. इसके अलावा सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. फिल्म के खराब होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि इस फिल्म से अब्बास मस्तान को हटाया जाना. ये उन डायरेक्टरों में से एक हैं जो सस्पेंस एक्शन थ्रिलर के मास्टर माने जाते हैं. लेकिन इस बार क्योंकि सलमान खान अपने हिसाब से कहानी में बदलाव चाहते थे (जो उन्होंने खुद प्रमोशन के दौरान कई बार बताया) और अब्बास-मस्तान ऐसा नहीं करना चाहते थे, इस वजह से उनकी जगह रमेश तौरानी (प्रोड्यूसर) ने रेमो डिसूजा को डायरेक्शन के लिए चुना.


'Race 3' Movie Review: बिना स्पीड ही 'रेस' लगाने उतरे सलमान खान, ना सस्पेंस है, ना ट्विस्ट और टर्न


ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म के डायलॉग्स की काफी चर्चा हुई लेकिन वो तारीफ नहीं बल्कि आलोचना थी. डेजी शाह से लेकर सलमान तक का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा. फिल्म देखने के बाद पता चला कि इसमें जिन डायलॉग्स पर मेहनत की गई है दरअसल वो बहुत ही हल्के हैं. पूरी फिल्म में एक भी ऐसा डायलॉग नहीं है जो बाद में याद रखा जा सके.


'रेस 3' के कुछ डायलॉग्स


'ये रेस जि़ंदगी की रेस है किसी की ज़िंदगी लेकर ही खत्म होगी...'
जिस रेस से ये मुझे निकालने की बात कर रहे हैं वो नहीं जानते कि उस रेस का सिकंदर मैं हूं.'
'हाथ देना प्लीज... घबराओ मत शादी के लिए नहीं मांग रहा हूं.'
'Our Business is our business, None of your business.'
'तुम दोनों रेस में अकेले भी भागोगे तो सेकेंड आओगे'


Race 3 Songs: रेस और रेस 2 के हिट होने की बड़ी वजह कहानी के साथ-साथ म्यूजिक भी था. 'रेस 3' में करीब सात गाने हैं लेकिन एक भी ऐसा नहीं है जो लोगों की ज़ुबान पर चढ़ सके. मीका सिंह और यूलिया वंतूर की आवाज में 'पार्टी चले ऑन' (Party Chale On), 'सेल्फिश' (Selfish), 'अल्लाह दुहाई है' (Allah Duhai Hai), और 'हिरिए' (Heeriye) ये सभी गाने फिल्म में जबरदस्ती लगते हैं.


Race 3 Budget and Box Office : 'रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. इससे एक बात साफ है कि ये इस सीरिज की सबसे महंगी फिल्म है. बाजार विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि भले ही ये फिल्म अच्छी नहीं है लेकिन बिजनेस अच्छा करेगी. वजह ईद की छुट्टियां और वीकेंड है. लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि इसकी हालत 'ट्यूबलाइट' जैसी हो जाए. सोशल मीडिया पर भी आम लोग इसके बारे में अच्छा रिएक्शन नहीं दे रहे हैं और ऐसा हो सकता है कि Word of Mouth की वजह से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़े.