Sadhana Shivdasani Biography: नज़र तुझ बिन मचलती है, मोहब्बत हाथ मलती है, चला आ मेरे परवाने वफ़ा की शमा जलती है. इन लाइनों की तरह ही रोशन हुईं अभिनेत्री साधना. अगर चंचल शोख हसीना साधना की बात करें तो सबसे पहले जह़न में याद आती है उनकी प्यारी सी मुस्कान और उनका यूनीक स्टाइल. साधना हमेशा से ही अपने फैन्स के लिए एक स्टाइल आइकॉन रही हैं. साधना की वजह से ही आज भी फेमस है साधना कट. जिसे आज की एक्ट्रेस भी कॉपी करती नजर आती हैं. साधना का पूरा नाम साधना शिवदसानी है, लेकिन प्यार से सब उन्हें साधना ही बुलाते थे. उनके हेयरस्टाइल को लड़कियां आज भी कॉपी करती हैं. उनके हेयर स्टाइल के पीछे छिपी है एक बेहतरीन कहानी. दरअसल, साधना ने जब फिल्मों में काम तलाशना शुरू किया तो उन्हें कई बार उनके बड़े माथे की वजह से निर्देशकों ने काम देने से मना कर दिया. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका माथा ही एक दिन उनकी पहचान बन जाएगा.
साधना का सफर
साधना कभी हार नहीं मानती थीं. इसलिए वो रोज तमाम फिल्म स्टूडियो के चक्कर लगाया करती थीं, ताकि कभी तो भगवान उनपर मेहरबान हो और किसी निर्देशक की नजर उन पर पड़े. साधना के पिता भी उन्हें इसके लिए रोका नहीं करते थे. वह भी अपनी बेटी की मदद किया करते थे, क्योंकि उन्हें यह बात अच्छे से मालूम थी कि साधना को एक्टिंग का काफी शौक है. बस उनका यही संघर्ष उनके काम आ गया. उन्हें फिल्म 420 के गाने 'मुड़-मुड़ के ना देख मुड़-मुड़ के' में ग्रुप डांसर में शामिल कर लिया गया.
साधना का संघर्ष
वैसे तो साधना को यह डर हमेशा सताया करता था कि कहीं वो जूनियर आर्टिस्ट बनकर ही ना रह जाएं, लेकिन कहते हैं ना कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ साधना के साथ भी. साधना को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए वह अपने कॉलेज में भी एक्टिंग किया करती थीं. उनका संघर्ष तब खत्म हुआ जब कॉलेज में एक नाटक के दौरान उन्हें एक सिंधी फिल्ममेकर ने स्पॉट किया. भारत की पहली सिंधी फिल्म अबाना में शैला रामानी की छोटी बहन के लिए कास्ट किया गया. इस फिल्म में काम करने के लिए साधना को मात्र एक रुपये की टोकन मनी मिली थी.
सशाधर मुखर्जी ने बलदवाया हेयरस्टाइल
साधना ने हार नहीं मानी और वह लगातार फिल्म स्टूडियो के चक्कर काटती रहीं. एक फिल्म मैगजीन में जब साधना की तस्वीर छपी, उनकी यही तस्वीर उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई. उनकी इस तस्वीर पर फिल्म निर्देशक सशाधर मुखर्जी की नजर पड़ी. बस यही वो एक पल था जब साधना की किस्मत चमक गई. साधना का माथा बड़ा था, इसलिए उन्हें जब फिल्मेकर सशाधर मुखर्जी ने अपनी फिल्म में काम दिया तो उन्होंने साधना को हेयरस्टाइल बदलने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हेयरस्टाइल ऐसी होनी चाहिए जो उनका बड़ा माथा छुपा दे. तब साधना के हेयरस्टाइलिस्ट ने उनको उनकी कमजोरी छिपाने के लिए नई हेयरस्टाइल दी, तब वो हेयरस्टाइल उनका यूएसपी यानी खूबी बन गई. उस हेयरकट का नाम ही साधना हेयरस्टाइल रख दिया गया. आज भी कई अभिनेत्रियां उनके यूनीक हेयरस्टाइल को कॉपी करती हैं.
साधना ट्रेंड सेटर
पाकिस्तान में जन्मी सात साल की साधना अपने पूरे परिवार के साथ कराची से मुंबई आ गई थीं. वो परिवार के साथ सायन के एक बैरक में रहने ली थीं. फिल्म लव इन शिमला, परख, असली नकली, हम दोनों, एक मुसाफिर एक हसीना और ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में देकर साधना जमीन से आसमान तक पहुंच गईं और बन गई उस समय की टॉप स्टार. साधना उस समय की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली हीरोइनों में से एक हैं. साधना की एक्टिंग के अलावा उनका यूनीक हेयरकट ही उनकी यूएसपी बन गया. साधना ने कई ट्रेंड का चलन शुरू किया. सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला साधना कट और इसके अलावा साधना ने चूड़िदार सलवार का फैशन ट्रेंड भी सेट किया. साधना उन हीरोइनों में से एक है, जिन्हें आज भी लोग अपना स्टाइल आइकॉन मानते हैं. आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस साधना कट कराती हैं. जिनमें शामिल प्रियंका, कटरीना, जैकलीन, अनुष्का और ना जानें कितनी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साधना कट कराया है.
क्या रिलेशन है साधना का आफताब शिवदासानी से
साधना शिवदासानी और आफताब शिवदासानी को लेकर अक्सर ये सवाल उठाया जाता है कि क्या वाकई में साधना और आफताब का कोई रिलेशन है, तो इसका जवाब है हां. हरि शिवदासानी जो अभिनेत्री बबीता के पिता हैं. वे दरअसल, में साधना के पिता के भाई है. यानी की साधना के चाचा. उस तरह से एक्टर आफताब शिवदासानी साधना के चाचा के पोते हैं. साधना शिवदसानी को फिल्म लव इन शिमला के दौरान ही निर्देशक राम कृष्ण नय्यर से प्यार हो गया था. उन दोनों की उम्र में लगभग 6 साल का अंतर था. उस समय साधना की उम्र 16 साल की थी, जबकि आर के नय्यर 22 साल के रहे होंगे. साधना के परिवार वाले इन दोनों के रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, इसलिए साधना ने फिल्म निर्देशक और एक्टर राज कपूर की मदद से परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली.