मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है. सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है. अभिनेता के इस असमय निधन की वजह से हर कोई शॉक में है. 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता ने फिल्म छिछोरे में काम किया था.
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म छिछोरे में एक ऐसा पिता के किरदार में थे, जिसका बेटा बड़े कॉलेज में एडमीशन न मिल पाने की वजह से डिप्रेशन में चला जाता है और जान देने के लिए छत से कूद जाता है. हालांकि, बच्चा बच जाता है लेकिन डिप्रेशन को केंद्र में रख कर इस फिल्म के कहानी आगे बढ़ती है.
आज जिस अवस्था में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है इससे ये साफ जाहिर है कि अभिनेता डिप्रेशन के शिकार रहे थे. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. उनके घर से कई ऐसे कागजात और दवाई मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है.
कहा ये भी जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. रात में वह अपने कमरे में सोने के लिए गए. लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.
यहां पढ़ें
डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख सहित कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक