16 सितंबर को 75 रुपये में देख सकेंगे Brahmastra और Spider Man जैसी फिल्में, जानें इसके लिए क्या करना होगा
Movie Ticket In 75 Rs: फिल्म Brahmastra को देखने के लिए लोग काफी महंगे टिकट खरीद रहे हैं, मगर इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 75 रुपये में भी देखा जा सकता हैं.
![16 सितंबर को 75 रुपये में देख सकेंगे Brahmastra और Spider Man जैसी फिल्में, जानें इसके लिए क्या करना होगा How to watch movies like Brahmastra and Spider Man in cinemas for just Rs 75 16 सितंबर को 75 रुपये में देख सकेंगे Brahmastra और Spider Man जैसी फिल्में, जानें इसके लिए क्या करना होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/fb3b5dc4cf63fc71aa6c82f61a083cbc1662809721062465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Cinema Day: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) रिलीज हो चुकी है. हर कोई इस फिल्म की चर्चा कर रहा है, मगर कई ऐसे लोग हैं जो महंगे टिकट की वजह से इसे देखने में संकोच कर रहे हैं. अगर ऐसे लोगों में आप भी शामिल हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. इस फिल्म को आप किसी भी मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 75 रुपये में देख सकते हैं.
जी हां, यह बिल्कुल सच है, मगर इसके लिए आपको 16 सितंबर का इंतजार करना पड़ेगा. इस दिन आप सिर्फ 'ब्रह्मास्त्र' ही नहीं, बल्कि स्पाइडर मैन समेत कई और फिल्में भी सिर्फ 75 रुपये में देख सकते हैं.
नेशनल सिनेमा डे पर है ये खास ऑफर
16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) है और ये खास ऑफर सिर्फ इस एक दिन के लिए ही है. इस दिन आप कोई भी फिल्म देखें, उसके टिकट का दाम आपको सिर्फ 75 रुपये ही चुकाना पड़ेगा.
कोरोना महामारी के दौरान सभी सिनेमाहॉल लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे. 16 सितंबर को इन्हें फिर से दर्शकों के लिए खोला गया और इसके साथ ही सिनेमाहॉल मालिकों ने राहत की सांस ली. यह दिन उनके लिए बेहद खास रहा और इसलिए इस साल एसोसिएशन ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने का फैसला किया.
4,000 सिनेमाहॉल में उठा सकते हैं फायदा
16 सितंबर को किसी भी मल्टीप्लेक्स में इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. देश भर के लगभग 4,000 सिनेमाहॉल में 75 रुपये में किसी भी फिल्म को देखा जा सकता है. हालांकि यह ऑफर सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाहॉल में वैध नहीं है. इसके अलावा पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट समेत किसी भी मल्टीप्लेस में आप जाइए और इस ऑफर के तहत कम पैसे फिल्म देखकर आइए.
ऑनलाइन-ऑफलाइन बुक कर सकते हैं टिकट
अब बड़ा सवाल ये आता है कि इस ऑफर का कैसे फायदा उठाया जा सकता है. यानि कि इसके लिए टिकट बुक करने का क्या तरीका है. तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि दोनों के चार्ज में थोड़ा अंतर जरूर आएगा. जैसे कि आप सिनेमाहॉल जाकर टिकट काउंटर से टिकट बुक कराते हैं तो आपको 75 रुपये ही देना पड़ेगा, मगर ऑनलाइन कराते हैं तो इसका चार्ज कुल लगभग 100 रुपये के आस-पास पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:-
शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra ने आखिर क्यों कहा- मुझे नए हेटर्स की जरूरत है...
सोनम कपूर के पति Anand Ahuja ने बेटे के लिए खरीदे क्यूट स्नीकर्स, पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)