Hridaynath Mangeshkar Unknown Facts: हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकारों का जिक्र हो तो हृदयनाथ मंगेशकर का जिक्र करना लाजिमी है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर, उषा मंगेशकर, आशा मंगेशकर और मीना खादिकर के भाई हृदयनाथ अपनी बहनों की तरह संगीत की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 26 अक्टूबर 1937 के दिन महाराष्ट्र में जन्मे हृदयनाथ के बर्थडे पर हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
संगीतज्ञ परिवार से ताल्लुक रखते हैं हृदयनाथ
हृदयनाथ मंगेशकर का ताल्लुक ऐसे परिवार से रहा, जहां संगीत और कला की गंगा बहती है. ऐसे में हृदयनाथ बचपन से ही संगीत के प्रति दिलचस्पी रखने लगे. उनकी पढ़ाई-लिखाई महाराष्ट्र में ही हुई, जिसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म आकाश गंगा से सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा. दरअसल, हृदयनाथ मंगेशकर ने फिल्म आकाश गंगा में अपने गानों से धूम मचा दी थी. इसके बाद उन्होंने संसार, जानकी और चानी आदि फिल्मों में अपनी आवाज से धूम मचा दी. ऐसे में उन्हें फिल्मी दुनिया का बालासाहेब कहा जाने लगा.
बॉलीवुड में भी दिखाया दमखम
मराठी सिनेमा में अपना जादू चलाने के बाद हृदयनाथ मंगेशकर ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने 'माया मेमसाब', 'हरीशचंद्र तारामती', 'लाल सलाम', 'मशाल' और 'प्रार्थना' समेत तमाम बॉलीवुड फिल्मों को अपनी आवाज से सजाया. फिल्मों के अलावा हृदयनाथ मंगेशकर का जादू छोटे पर्दे पर भी नजर आया. उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल 'फूलवंती' के लिए संगीत तैयार किया था.
राजनीतिक दुनिया में भी कदम रख चुके हृदयनाथ
संगीत के संग्राम में हृदयनाथ ने अपनी बहनों लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ भी जुगलबंदी की. इन्होंने मिलकर कई गाने तैयार किए. अपने बेहतरीन काम के दम पर हृदयनाथ को कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें भीमसेन जोशी और जसराज के हाथों पंडित की उपाधि दी थी. इसके अलावा 2009 के दौरान भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था. इसके अलावा हृदयनाथ राजनीतिक दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. वह साल 2009 के दौरान राजनीतिक दल शिवसेना में भी शामिल हुए थे.
IAS Abhishek Singh: सनी लियोनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे अभिषेक सिंह, वीडियो शेयर कर दी जानकारी