मुम्बई: फिल्म 'वॉर' के जरिए पहली दफा बड़े पर्दे पर साथ नजर आये रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ फिल्म की रिलीज से पहले कहीं भी साथ नजर नहीं आये. यहां तक की दोनों ने फिल्म को भी अलग-अलग रहकर प्रमोट किया. मगर फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद रितिक और टाइनर न सिर्फ पहली मर्तबा साथ दिखायी दिये, बल्कि इस फिल्म का जश्न भी साथ साथ मनाया और इस मौके पर एक दूसरे को गले भी लगाया.


हिंदी फिल्मों के लिहाज से 'वॉर' को अब‌ तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक ओपनिंग मिली है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. इसी बात का जश्न रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ-साथ अपनी पहली अपीरियंस के जरिए मनाया. जश्न के इस खास मौके पर दोनों ने केक भी काटा और एक दूसरे को खिलाया भी. मंच पर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर भी मौजूद थीं.


रितिक ने फिल्म की कामयाबी के बारे में कहा कि उनके लिए इस फिल्म का असली जश्न तो इस फिल्म की जर्नी और सबके साथ काम करने का अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से फिल्म को मिल रहे प्यार से वो बेहद खुश हैं.


एक सवाल के जवाब में रितिक ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं लगायी थी और वो बस अपनी एक्टिंग और काम पर ध्यान दे रहे थे.


रितिक को अपना मेंटॉर और अपना प्रेरणास्रोत माननेवाले टाइगर ने रितिक के साथ काम करने को अपनी खुशनसीबी बताया तो वहीं रितिक ने कहा कि टाइगर के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर का भविष्य काफी उज्ज्वल है. वहीं टाइगर ने कहा, 'जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे नरेट कर रहे थे और जब उन्होंने कहा कि रितिक उनके अपोजिट होंगे तब मुझे लगा कि असली 'वॉर' को मैं जीत चुका हूं क्योंकि मुझे मेरे हीरो के साथ काम करने का मौका मिल रहा और इससे ज्यादा मैं और क्या मांग सकता था?"


'सुपर 30' के बाद 'वॉर' रितिक की लगातार दूसरी हिट फिल्म है और दोनों ही फिल्में कुछ ही महीनों के अंतराल पर रिलीज हुई हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने रितिक से जब पूछा कि क्या अब आगे से वो एक साल/दो साल में एक फिल्म करने की बजाय और अधिक फिल्में करेंगे, तो रितिक ने कहा, "अब वक्त आ गया है कि मैं ज़िंदगी में कोई भी फैसला करूं, तो मैं अपना बेस्ट दूं. इस वक्त में काफी उत्साहित व प्रेरित महसूस कर रहा हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि अब मैं पहले से और बेहतर फिल्मों में काम करूंगा."