Watch: फिटनेस के मामले में ऋतिक रोशन को टक्कर देते हैं उनके 72 साल के पिता, राकेश रोशन का वर्कआउट वीडियो वायरल
Rakesh Roshan Workout Video: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक एक्टर हैं. हालांकि, फिटनेस के मामले में उनके पिता राकेश रोशन भी कम नहीं है. हाल ही में एक्टर ने अपने पिता के वर्कआउट की झलक दिखाई है.
![Watch: फिटनेस के मामले में ऋतिक रोशन को टक्कर देते हैं उनके 72 साल के पिता, राकेश रोशन का वर्कआउट वीडियो वायरल hrithik roshan 72 years father is a fitness freak rakesh roshan workout video viral Watch: फिटनेस के मामले में ऋतिक रोशन को टक्कर देते हैं उनके 72 साल के पिता, राकेश रोशन का वर्कआउट वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/a0e6e12338693965893937bd3bd47f8a1657161456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Shares Father Rakesh Roshan's Workout Video: आमतौर पर उम्र दराज लोगों को आपने कहते सुना होगा कि 'अब हमारी उम्र हो गई. घूमना, दौड़ना, कसरत करना हमारे बस का नहीं'. वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके नजर में उम्र सिर्फ एक नंबर है और इन्हीं में से एक हैं एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रौशन, जो इस उम्र में भी अपनी फिटनेस का काफी खयाल रखते हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पिता पूरी लगन के साथ हार्डकोर वर्कआउट कर रहे हैं. राकेश रोशन (Rakesh Roshan) का ये वीडियो काफी मोटिवेशनल है क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में वर्कआउट करना कोई आसान बात नहीं है. रितिक रोशन के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में लोग राकेश के इस जज्बे को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि राकेश रोशन की उम्र 72 साल है. इस उम्र में भी जिम में खड़े होकर इंटेस वर्कआउट करना वाकई काबिले तारीफ है. खुद उनके बेटे का भी यही मानना है, तभी तो उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'My Dad Is Cooler Than Me. My Dad Is Fitter Than Me Too'. वीडियो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक्टर फरहान अख्तर ने फायर इमोजी के साथ वीडियो पर कमेंट किया है.
48 साल के ऋतिक भी हैं फिटनेस फ्रीक
ऋतिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं. इस उम्र में उनकी फिटनेस का सीक्रेट अगर कुछ है तो वह है फिटनेस के लिए उनका डेडिकेशन और मोटिवेशन. वर्क फ्रंट पर बात करें तो ऋतिक रोशन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें 'फाइटर' (Fighter), 'विक्रम वेधा' रीमेक (Hindi Remake of Vikram Vedha) और 'कृष 4' (Krrish 4) शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)