कंगना रनौत की वजह से फिर मुश्किलों में ऋतिक रोशन, मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन
अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में ऋतिक रोशन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को समन भेजा है.
मुंबईः अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में काफी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. कंगना रनौत के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को समन भेजा है. बताया जा रहा है कि उन्हें शनिवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच आने के लिए कहा है.
दरअसल, ऋतिक रोशन को शनिवार को क्राइम ब्रांच के क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट में आकर अपना बयान दर्ज करवाना होगा. बता दें कि साल 2016 में ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से ज्यादा ई-मेल मिलने पर शिकायत दर्ज कराई थी. ऋतिक की शिकायत के आधार पर जांच भी चल रही है.
इसी बीच खबर सामने आई है कि ऋतिक रोशन को इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है और उनका बयान दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने कई ईमेल भेजकर ऋतिक रोशन पर परेशान करने का आरोप लगाया था. जिस पर ऋतिक ने इस तरह के कोई भी मेल न भेजने की बात करते हुए कंगना के खिलाफ साइबर सेल में साल 2016 में शिकायत दर्ज करवाई थी.
वहीं कुछ समय पहले इस मामले को क्राइम ब्रांच के CIU को ट्रांसफर किया गया था. इसी मामले को लेकर CIU ने अभिनेता ऋतिक रोशन का बयान दर्ज करने के लिए समन भेजकर उनको बुलाया है.
इसे भी पढ़ेंः आखिर क्यों मना किया था Sanjay Dutt ने Amitabh Bachchan के साथ काम करने से, जानिए
Baby Shower पार्टी में Lisa Haydon ने जमकर किया डांस, बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट