सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' ने रिलीज से पहले ही हासिल किया ये मुकाम, IMDb 2024 की वॉचलिस्ट में बनी टॉप फिल्म
Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म नंबर 1 बन गई है.
Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक फिल्म के टीजर और इसके गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, अब बस दर्शक इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रिलीज से पहले ही फिल्म ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
रिलीज से पहले 'फाइटर' बनी नंबर 1
दरअसल, आईएमडीबी ने साल 2024 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट निकाली है. इस लिस्ट में ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर को पहला स्थान मिला है. जी हां, इस लिस्ट में 11 फिल्मों का नाम है, जिसमें सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर नंबर 1 पर है. इस लिस्ट से पता चल रहा है कि इस फिल्म के लिए फैंस किस कदर एक्साइटेड हैं. इस लिस्ट में जहां 1 नबंर पर फाइटर है तो वहीं, दूसरा स्थान 'पुष्पा 2' और तीसरा स्थान 'वेलकम टू द जंगल' को मिला है.
View this post on Instagram
फ़िल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म में सभी किरदार एयर फोर्स पायलट के रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें ऋतिक और दीपिका का जबरदस्त एरियल एक्शन देखने को मिला था. इस फिल्म को पठान और टाइगर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी ऋतिक-दीपिका की फिल्म
बता दें कि, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा. वहीं, फिल्म की बात करें तो ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. भारत की पहली एरियल एक्शन को वायाकॉम 18 के साथ मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म बैंग बैंग और वॉर के बाद ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की सफल बॉक्स ऑफिस पार्टनरशिप में तीसरा कोलैबोरेशन है. 'बचना ऐ हसीनों' और 'पठान' के बाद यह सिद्धार्थ और दीपिका की तीसरी फिल्म है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अरुण महाशेट्टी की पत्नी का हुआ था मिसकैरिज, शो में आते ही मलक महाशेट्टी ने किया खुलासा, यूट्यूबर के साथ उड़े घरवालों के भी होश