Fighter Trailer: जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार, इस दिन रिलीज हो रहा ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' का ट्रेलर
Fighter Trailer: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' इसी महीने रिलीज हो रही है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Fighter Trailer : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर देखने को बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर के लिए बेताब हैं. इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका का फिल्म का ट्रेलर
जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं. मेकर्स ने फाइटर के ट्रेलर रिलीज अनाउंस कर दी है. ऋतिक-दीपिका की इस फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज हो रहा है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की ट्रेलर डेट को शेयर किया है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है इसके साथ कैप्शन में लिखा है - '15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर दोपहर 12 बजे रिलीज हो रहा है'.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी 'फाइटर'
बता दें कि, इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म के कई गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म इसी महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका का रोमांस भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दूध पिलाने से लेकर डॉक्टरों की सलाह मानने तक, Dipika Kakar यूं रख रहीं बेटे रुहान का ख्याल, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ किया शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

