Hrithik Roshan के क्लासमेट थे John Abraham, बचपन में साथ मस्ती करते थे ये नामी कलाकार, वायरल तस्वीर में पहचान पाए क्या?
Hrithik Roshan-John Abraham: जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन की बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बचपन की तस्वीर में इन सितारों को आप पहचान पाए क्या.
Hrithik Roshan-John Abraham Childhood Photo: सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी पूरी क्लास के साथ क्लास फोटो में पोज देते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर में आप थर्ड रो में जो तीसरा चेहरा देख रहे हैं वो आपके चहीते सितारे ऋतिक रोशन का ही है. लेकिन इस क्लास फोटो में एक और ऐसा शख्स है जिसे आप सिनेमाई पर्दे पर राज करता देख रहे हैं. वायरल हो रही इस क्लास फोटो में ऋतिक रोशन के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक दूसरे के क्लासमेट रहे हैं. बचपन से जॉन (John Abraham) और ऋतिक ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की है.
ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम थे क्लासमेट
वायरल हो रही इस तस्वीर में अगर आप जॉन अब्राहम का चेहरा नहीं पहचान पा रहे तो सबको बता दें कि सेकंड रो के लेफ्ट साइड में नजर आ रहा पहला बच्चा कोई और नहीं बल्कि आपके जॉन अब्राहम हैं. ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम ने अपनी स्कूली पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की है. इन सितारों की बचपन की तस्वीर देखने के बाद फैंस इनको बहुत मुश्किल से पहचान पाए हैं. किसे मालूम था कि एक ही क्लास के लिए दो चेहरे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना डंका बजाते नजर आएंगे. यह दोनों ही सितारे लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन बने दिखाई देते हैं. इनके गुड लुक्स पर हमेशा से ही लाखों लड़कियां मरती आई हैं.
@iHrithik's school album. Spot little #HrithikRoshan here. Tell us in comments. Sunday made ❤#Hrithik #bollywood pic.twitter.com/nxu67Olc6l
— Hrithik Inspires (@HrithikInspires) November 18, 2018
इन दिनों जहां ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं. तो वहीं जॉन अब्राहम अपनी धमाकेदार फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर अपना डंका बजाते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठार में जॉन अब्राहम ने रॉ ऑफिसर जिम का किरदार निभाया है. जॉन अब्राहम का यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, और शाहरुख के साथ-साथ हर जगह जॉन अब्राहम की भी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham, चौंकाकर रख देगा यह वीडियो