एक्सप्लोरर
Advertisement
‘सुपर 30’ का पहला गाना ‘दिल का जुगराफिया’ रिलीज़, मृणाल ठाकुर के प्यार में खोए दिखे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' काफी समय से चर्चा में है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है.
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. इस गाने के बोल हैं 'जुगराफिया'. गाना बेहद रोमांटिक तरीके से फिल्माया गया है. इसके बोल भी आपको काफी पसंद आएंगे. गाने में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर के बीच बेहद ही अलग तरह का रोमांस दिखाया गया है.
'जुगराफिया' गाने को उदित नारायण ने अपनी खास आवाज़ से और भी खास बना दिया है. उनके साथ साथ श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज़ ने भी इस रोमांटिक गाने में जान ला दी है. संगीत बेहद मध्यम है, जो कि सुनने में अच्छा लगता है. संगीत की ज़िम्मेदारी अजय-अतुल की जोड़ी ने निभाई है. इस खूबसूरत गाने के लिरिक्स अमिताभ बट्टाचार्या ने लिखे हैं.
यहां देखें गाना... गौरतलब है कि कुछ रोज़ पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है. इस ट्रेलर को फैंस ने पसंद किया है. ऋतिक की ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में फैंस के साथ साथ समीक्षकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन ने बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. फिल्म में आनंद के संघर्ष और उनके कोचिंग सेंटर 'सुपर 30' के सफर को दिखाया गया है. इस फिल्म के लिए ऋतिक ने बिहारी लहजा भी सीखा है. हालांकि ट्रेलर में उनके बिहारी लहजे को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ऋतिक का मज़ाक भी उड़ाया. लेकिन फैंस उनकी फिल्म का काफी शिद्दत से इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.Kar ke gustaakhiyaan, Maange na maafiyaan, Teri chaahat ne badla mere dil ka #Jugraafiya! Song out now. https://t.co/tCEsHfSBid @mrunal0801 #UditNarayan @shreyaghoshal @AjayAtulOnline @OfficialAMITABH @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @ZeeMusicCompany @super30film
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion