पापा राकेश रोशन के साथ 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे ऋतिक, कैंसर के चलते रुका था काम
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अब एक बार फिर अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' पर काम शुरू कर दिया है. राकेश रोशन को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था.
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अब एक बार फिर अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' पर काम शुरू कर दिया है. राकेश रोशन को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था. अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद राकेश रोशन धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज की जा सकती है.
इसे लेकर ऋतिक रोशन ने कहा कि वह जल्द ही 'कृष 4' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऋतिक ने कहा, ‘‘ फिल्म ‘वॉर’ के बाद मैं अपने पिता के साथ बैठूंगा और सभी के साथ मिलकर ‘कृष-4’ पर दोबारा काम शुरू करेंगे. पापा की सेहत के मद्देनजर हमने इससे थोड़ा किनारा कर लिया था लेकिन अब वह बेहतर हैं, हम इस पर एक बार फिर काम शुरू करेंगे.’’
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2017 में सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने का फैसला किया. इस फिल्म की पहली कड़ी ‘कोई मिल गया’ थी जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने 2003 में किया था. इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष-3’ आई.
वहीं, ऋतिक की हालिया रिलीज की बात करें तो फिल्म ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.