Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा के साथ कपल गोल किए सेट, व्हाइट कलर में ट्विनिंग कर फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी में हुए क्लिक
Hrithik Roshan with Saba Azad: ऋतिक रोशन और सबा आजाद हाल ही में एक वेडिंग रिस्पेशन में पहुंचे थे. इस दौरान कपल व्हाइट कलर में ट्विनिंग करता नजर आया. उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
![Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा के साथ कपल गोल किए सेट, व्हाइट कलर में ट्विनिंग कर फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी में हुए क्लिक Hrithik Roshan and Saba twinning in white color clicked at friend's reception party Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा के साथ कपल गोल किए सेट, व्हाइट कलर में ट्विनिंग कर फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी में हुए क्लिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/4c29bdcabb02a713e2501f4306becf5e1665391953710209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan with Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ स्पॉट हुए. हर बार की तरह इस बार भी ये लव बर्ड्स कपल गोल सेट करते हुए सोशल मीडिया पर छा गए. रविवार को दोनों ही ट्विनिंग करते नजर आए थे. दरअसल ऋतिक और सबा को एक्टर के मेकअप आर्टिस्ट के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करते हुए क्लिक किया गया था. इस दौरान ऋतिक और सबा ने क्लासी लुक चुना था.
ऋतिक और सबा की ट्विनिंग ने जीता फैंस का दिल
वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचते ही ऋतिक और सबा की तरफ हर किसी की नजर उठ गई. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड बेज रंग की टी-शर्ट और मैचिंग शूज़ के साथ सफ़ेद सूट में बेहद जच रहे थे. दूसरी ओर, सबा ने स्नीकर्स के साथ एक सफेद क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर कैरी किया था. पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए कपल ने अपनी अट्रैक्टिव स्माइल से दिल जीत लिया. यहां तक कि दोनों ने न्यूली वेड्स के साथ भी पोज दिए. वहीं ऋतिक और सबा के ट्विनिंग पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, "इस जोड़ी को प्यार करो." एक अन्य फैन ने लिखा, "सुपर लुकिंग."
View this post on Instagram
सबा ने ट्रोलर की लगा दी थी क्लास
ऋतिक और सबा हाल ही में अली फजल और ऋचा चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन में भी नजर आए थे. इस दौरान सबा ने ग्रीन कलर की शरारा ड्रेस कैरी की थी, जबकि ऋतिक ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. बाद में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं थी. हालांकि उनकी इन तस्वीरों को ट्रोल भी किया गया. वहीं तस्वीरों को 'यक' कहने वाले एक यूजर की सबा ने जमकर क्लास भी लगाई. यूजर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, सबा ने लिखा, "यह श्रुति है, जाहिर तौर पर वह अपने प्यार से प्यार करती है, लेकिन वह भी अपनी नफरत शेयर करने के लिए मुझे फॉलो करती है - उसके जैसे कई हैं - श्रुति की तरह मत बनो - बेझिझक मुझे (स्माइली इमोटिकॉन) अनफॉलो कर दो. संयोग से, श्रुति अभी तक ब्लॉक बटन से नहीं मिली है - वे जल्द ही अच्छी तरह से इससे वाकिफ हो जाएंगे !!"
View this post on Instagram
दीपिका के साथ फाइटर में नजर आएंगे ऋतिक
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक को हाल ही में सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में देखा गया था. हालांकि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब नहीं हुई है. इसके बाद, एक्टर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)