फिल्म 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म में दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए असाधारण जोखिम उठाया है.
आनंद ने कहा, "बात जब एक्शन की आती है तो भारत में ऋतिक से बेहतर एक्शन सुपरस्टार कोई नहीं है. अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने और देश में एक्शन फिल्मों को और आगे ले जाने की अपनी कमिटमेंट की वजह से ही वह सबसे चहेते एक्शन सुपरस्टार हैं."
उन्होंने आगे कहा, "'वॉर' में ऋतिक ने अपना बेहतरीन प्र्दशन किया है और दर्शकों को ऐसा शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा उन्होंने असाधारण जोखिम उठाया है." फिल्म में ऋतिक को पुर्तगाल के शहर पोटरे में एक पुल से 300 फीट नीचे छलांग लगाते हुए देखा जाएगा.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया , "'वार' को दर्शकों के लिए ऐसी फिल्म के रूप में तैयार किया गया है जो एक्शन के मामले में बड़ी और शानदार हो. हां, एक बड़े आइस-ब्रेकिंग शिप पर शूटिंग करने के लिए अनुमति मिलने में महीनों लगे और हमने ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त एक्शन दृश्य फिल्माया है. आशा करता हूं कि हमने जो फिल्माया है वह दर्शकों को पसंद आएगा." 'वार' की शूटिंग 7 विभिन्न देशों और दुनिया के 15 शहरों में की गई है.
यशराज फिल्म्स निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. निर्देशक ने ऋतिक की कड़ी मेहनत की तारीफ की है. यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.