नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' की कमाई में 13वें दिन गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने सोमवार को 4.40 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. हालांकि वीकडेज़ होने की वजह से इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है. अब तक रिलीज़ के बाद फिल्म की ये किसी एक दिन पर सबसे कम कमाई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'वॉर' कमाई में आई इस गिरावट को नॉर्मल करार दिया है. उन्होंने फिल्म की कमाई के आंकडे़ भी जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.20 करोड़ रुपये और रविवार को 13.20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की है.






'वॉर' के हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई अब 264.40 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जबकि तमिल और तेलुगू वर्ज़न के साथ इस फिल्म की कमाई 276.40 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.


सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 11वें नबंर पर 'वॉर'


बॉलीवुड की सबसे कमाऊं फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर 'बाहुबली 2' (हिंदी) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आमिर खान की 'दंगल', तीसरे नंबर पर रणबीर कूपर की 'संजू', चौथे नबंर पर 'पीके', पांचवे नंबर पर सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' और छठें नबंर पर 'बजरंगी भाईजान' है. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर दीपिका, रणवीर की 'पद्मावत', आठवें नंबर पर सलमान की 'सुल्तान', नौवें नंबर पर आमिर खान की 'धूम 3', दसवें नंबर पर शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' है.


'वॉर' के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक और टाइगर के अलावा वानी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.